पटना: किसी व्यक्ति के जवान बेटे की मृत्यु हो जाए तो वह खुद को असहाय समझने लगता है, लेकिन एक शख्स ऐसे भी हैं, जो अपने बेटे की पुण्यतिथि पर वृक्षारोपण करते हैं. इस तरह वह अभी तक हजारों पेड़ लगा चुके हैं.
पटनाः बेटे की पुण्यतिथि पर ये शख्स करता है वृक्षारोपण, कहा- 1 पेड़ 100 पुत्र के बराबर - Plantation on son death anniversary
बीडी सिंह ने बताया कि 14 सितंबर 2005 में उनके बेटे की मौत हो गई थी. 2006 से उसकी पुण्यतिथि पर लगातार वृक्षारोपण करते आ रहे हैं. इस तरह अभी तक हजारों पेड़ लगा चुके हैं.
2005 में हुई थी बेटे की मौत
दरअसल पटना निवासी बीडी सिंह जोकि एक निजी होटल में जनरल मैनेजर हैं. 14 सितंबर 2005 में उनके बेटे मनोज की मौत हो गई थी. वह दिल्ली में मेडिकल की तैयारी कर रहा था. तभी रहस्यमय स्थिति में उसकी मौत हो गई थी.
'1 पेड़ 100 पुत्र के बराबर'
बीडी सिंह ने बताया कि 2006 से उसकी पुण्यतिथि पर लगातार वृक्षारोपण किया जा रहा है. इसी सिलसिले में सोमवार को पटना के राम गुलाम चौक पर स्थित पार्क में वृक्षारोपण किया गया. उनके साथ मौर्या परिवार के लोग भी इसमें भाग लिए. इससे पहले मनोज की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया. पटना के साथ-साथ उनके गांव में यह कार्यक्रम चलाया जाता है. उन्होंने कहा कि एक पेड़ 100 पुत्र के बराबर होता है. रामायण में भी इसका जिक्र है. इसी लिए मैं उसकी याद में वृक्षारोपण करता हूं. वृक्ष भी एक जीव ही है. मैं इसे ही बेटा मानता हूं.