बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: दीपावली और छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक, शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील - भागलपुर लेटेस्ट न्यूज

भागलपुर के नवगछिया के अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ ने लोगों से शांतिपूर्ण वातावरण में आगामी पर्व को मनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की अफवाह पर उस पर ध्यान नहीं दे.

bhagalpur
भागलपुर

By

Published : Nov 8, 2020, 1:28 PM IST

भागलपुर(नवगछिया):जिले में अनुमंडल कार्यालय के सभागार में शनिवार को दीपावली, काली पूजा और छठ पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में एसडीओ अखिलेश कुमार और एसडीपीओ दिलीप कुमार ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि पूजा के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा.

बनाए रखेंगे विधि व्यवस्था
एसडीओ ने कहा कि काली पूजा में सभी प्रखंड के बीडीओ, सीओ और थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में स्थापित प्रतिमा वाले स्थल पर भ्रमण कर विधि व्यवस्था बनाए रखेंगे. अनुमंडल में मुख्य रूप से नारायणपुर नवटोलिया बिहपुर, बमकाली, मंदिर रंगरा, भवानीपुर के ध्रुवगंज, नवगछिया और शहर में कई स्थानों पर काली पूजा होती है. सभी पूजा स्थलों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती रहेगी. एसडीओ ने पूजा के दौरान विधि व्यवस्था में खलल डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा है.

बिना लाइसेंस नहीं बेच सकते पटाखे
एसडीओ ने कहा कि कोरोना के मद्देनजर मंदिर प्रांगण में भीड़ जमा न हो पूजा समितियों को इसका ध्यान रखना होगा और सामाजिक दूरी का पालन करते हुए पूजा करना होगा. उन्होंने कहा कि बिना लाइसेंस पटाखा दुकान नहीं लगेगा. 10 नवंबर के बाद पटाखा विक्रेताओं के लाइसेंस निर्गत किया जाएगा और जब तक लाइसेंस निर्गत नहीं होता तब तक कोई भी पटाखे की दुकान नहीं लगी.

खतरनाक घाटों पर कराये बैरिकेटिंग
एसडीओ ने छठ के लिए सभी सीओ और थानाध्यक्षों को खतरनाक घाट को चिन्हित कर वहां बैरिकेडिंग कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि छठ के अवसर पर गंगा घाट पर एसडीआरएफ की टीम के साथ प्रशिक्षित गोताखोर नियुक्त रहेंगे. एसडीओ ने लोगों से शांतिपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की अफवाह पर उस पर ध्यान नहीं दें. साथ ही कहा कि किसी तरह की अफवाह पर पुलिस प्रशासन को सूचना दे. बैठक में सभी प्रखंड के बीडीओ और सीओ मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details