बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: जनता कर्फ्यू के कारण यात्रियों को स्टेशन पर नहीं मिल रही गाड़ियां, हो रही परेशानी - कोरोना वायरस

कोरोना वायरस की गंभीर स्थिति को देखते हुए रेल मंत्रालय ने भी देश भर में 21 तारीख की रात 12:00 बजे से लेकर 22 तारीख की रात 10:00 बजे तक सभी ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया था. जिसे बढ़ाकर अब 31 मार्च तक कर दिया गया है.

bhagalpur railway station
भागलपुर रेलवे स्टेशन

By

Published : Mar 22, 2020, 8:20 PM IST

Updated : Mar 22, 2020, 9:24 PM IST

भागलपुर:कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में कई जिलों को लॉकडाउन कर दिया गया है. शहरों में सन्नाटा पसरा हुआ है. ऐसे में भागलपुर रेलवे स्टेशन पर उतरे यात्रियों को अपने गंतव्य स्थान तक जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्टेशन पर उतरने के बाद उन्हें घर तक जाने के लिए कोई भी साधन नहीं मिल रहा है. जिसके कारण वे स्टेशन पर इधर-उधर भटक रहे हैं.

यात्री स्टेशन पर गुजार रहे अपना समय
जो भी गाड़ियां स्टेशन परिसर में लगी हुई हैं, वह यात्रियों को महंगे किराए पर लेकर जाने के लिए तैयार हो रही हैं. साथ ही जिला प्रशासन रेल यात्रियों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाने की व्यवस्था को लेकर उन्हें आश्वासित किया था, लेकिन स्टेशन पर ऐसी कोई भी व्यवस्था नहीं देखी जा रही है. जिससे यात्री स्टेशन पर ही अपना समय गुजार रहे हैं. यात्रियों का कहना है कि रेल प्रशासन ने उन्हें ट्रेनों को लेकर सूचना भी नहीं दिया है.

देखें रिपोर्ट

31 मार्च तक सभी ट्रेनें रद्द
दरअसल, कोरोना वायरस की गंभीर स्थिति को देखते हुए रेल मंत्रालय ने भी देशभर में 21 तारीख कि रात 12:00 बजे से लेकर 22 तारीख की रात 10:00 बजे तक सभी ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया था. जिसे बढ़ाकर अब 31 मार्च तक कर दिया गया है.

Last Updated : Mar 22, 2020, 9:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details