भागलपुर:कोरोना काल में लोगों की जरूरतों को मद्देनजर रखते हुए रेलवे परिचालन की शुरुआत हो चुकी है. रेलवे की ओर से धीरे-धीरे महत्वपूर्ण ट्रेनें शुरू की जा रही है. 176 दिन बाद भागलपुर रेलवे स्टेशन से विक्रमशिला एक्सप्रेस कोविड स्पेशल ट्रेन बन कर अपने निर्धारित समय से आज यानी रविवार को रवाना हुई.
जिन यात्रियों की टिकट कंफर्म थी, वह ट्रेन में सवार होकर खुश थे और वह अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए. लेकिन जिस लेकिन जिस यात्रियों की टिकट कंफर्म नहीं हुई, उसे प्लेटफार्म के अंदर भी प्रवेश नहीं करने दिया गया. जिससे वे निराश होकर वापस अपने घर या अन्य साधन से अपने गंतव्य तक जाने का रास्ता तलाशने में लग गए. ऐसे में दर्जनों यात्रियों ने अपना नाराजगी जताई. कई यात्रियों ने रिजर्वेशन काउंटर में टिकट को लेकर धांधली करने का भी आरोप लगाया.
वेटिंग के कारण हो रही समस्या
पटना जाने के लिए भागलपुर स्टेशन पहुंची पीरपैंती की रहने वाली प्रियंका कुमारी ने बताया कि 10 तारीख को मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए पटना जाने के लिए विक्रमशिला एक्सप्रेस में टिकट कटाई थी. लेकिन वेटिंग टिकट दी गई. उन्होंने कहा कि उन्हें लगा कि वेटिंग कंफर्म हो जाएगा और वह कल ही भागलपुर स्टेशन पहुंच गई थी. प्रियंका ने आगे कहा कि रात गुजारने के बाद सुबह टिकट कंफर्म नहीं होने का मैसेज आया. जिस कारण वह यात्रा करने से वंचित रह गई.
यात्रियों को झेलनी पड़ रही परेशान
वहीं, अकबरनगर के रहने वाले सुमित कुमार ने बताया कि उन्हें परीक्षा देने के लिए हैदराबाद जाना था. लेकिन टिकट काउंटर में टिकट काटने वाले टिकट मास्टर समय पर टिकट नहीं काट रहे हैं. जिस कारण उनका टिकट नहीं बन पाई. उन्होंने कहा कि जबकी लाइन में दूसरे नंबर पर खड़े थे. टिकट किसी भी श्रेणी में उसे नहीं मिला उन्होंने कहा कि अब परीक्षा छुटने का डर सताने लगा है.
ट्रेन को रवाना करते अधिकारी 23 मार्च से ट्रेन परिचालन बंद
बता दें कि विक्रमशिला आखरी बार 22 मार्च को आनंद विहार टर्मिनल से खुली थी. 23 मार्च से यार्ड में विक्रमशिला के तीनों रैक खड़े थे. दोबारा परिचालन की अनुमित मिलने के बाद ट्रेन 10 बजे प्लेटफार्म संख्या एक पर खड़ी हुई. भागलपुर से ट्रेन में सफर करने वाले यात्री प्लेटफार्म पर सामाजिक दूरी के पालन के लिए बनाए घेरे में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए. मार्च से ही ट्रेनों का परिचालन बंद होने से लोग जहां-तहां फंसे थे. भागलपुर से 28 सितंबर तक स्पेशल ट्रेनों में जगह नहीं है, वहीं दिल्ली से 26 तक की सारी टिकटें रिजर्व हो चुकी हैं.