भागलपुर: बिहार के भागलपुर (Bhagalpur ) जिले में सनहौला प्रखंड (Sanhola Block) में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) की सरगर्मी तेज हो गई है, चुनाव प्रचार (Election Campaign) का शोर प्रखंड के सभी 18 पंचायतों में सुनाई देने लगा है. गली-मोहल्लों में चुनाव प्रचार की गाड़ी चक्कर काटने लगी है. देशभक्ति गाने के साथ प्रत्याशी अपने बारे में बता रहे हैं और निर्वाचित होने के बाद इलाके में विकास करने का संकल्प ले रहे हैं. लोगों से तरह-तरह के वादे भी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: भागलपुर: DM ने पंचायत चुनाव को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक, वैक्सीन लगवाने की भी अपील
इस चुनाव प्रचार के बीच ईटीवी भारत ने सनहौला पंचायत का जायजा लिया. यह पंचायत प्रखंड का मुख्यालय है. प्रखंड मुख्यालय होने के चलते यहां का चुनाव हमेशा कांटे का होता रहा है. झरना देवी वर्तमान मुखिया हैं. दो पंचायत समिति भी हैं. यहां के लोगों से पंचायत में हुए विकास कार्यों के लेकर बातचीत की गयी.
लोगों ने बताया कि मुखिया ने तो काम किया है लेकिन पंचायत समिति सदस्य ने लोगों को ठगा है. इसलिए पंचायत समिति सदस्य को बदलने के लिए वोट करेंगे. बता दें कि सनहौला में 8 अक्टूबर को मतदान होगा. इसे लेकर प्रत्याशी चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. घर-घर जनसंपर्क शुरू कर दिया.
वोटर मुरली यादव ने बताया कि पंचायत समिति सदस्य ने तो काम किया ही नहीं किया है. इसलिए इस बार बदलेंगे. बहादुर यादव ने बताया कि उन्हें आवास योजना का लाभ मिला है, पानी भी घर आ रहा है लेकिन सड़क की स्थिति ठीक नहीं है. सड़क पर नाले का गंदा पानी बहता रहता है. ब्रजकिशोर मंडल ने बताया कि इस बार सभी प्रतिनिधि को बदलेंगे.