भागलपुर:बिहार में अपराध (Crime In Bihar) थमने का नाम नहीं ले रहा है. अपराधी बेखौफ होकर लगातार वारदात को अंजाम दे रहे हैं. भागलपुर जिले के बरारी थाना क्षेत्र के सुरखीकल भट्टा इलाके में अपराधियों ने देर रात एक पान मसाला व्यापारी की गोली मारकर हत्या (Businessman Shot Dead) कर दी. मृतक की पहचान राजेश साह के रूप में की गई है. राजेश को सटाकर गोली मारी गई है. जिसके चलते मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.
ये भी पढ़ें:भागलपुर में पत्नी और बेटे की हत्या के आरोपी ने जेल में काटा खुद का गला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और हत्या के कारणों की जांच में जुट गये. मृतक के भाई संतोष कुमार ने बताया कि उनके भाई की हत्या की घटना का कारण पुराना रंजिश (Murder In Old Rivalry) है. परिजनों ने इस वारदात में मोहल्ले के डब्बू मंडल के भी शामिल होने की बात कही है. जानकारी के मुताबिक डब्बू मंडल का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है. फिलहाल पुलिस जांच में जुट चुकी है.