भागलपुर: जिले के तिलकामांझी थाना क्षेत्र के मनाली चौक के इंडोर स्टेडियम के पास एक कार में सवार तीन लोगों पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिससे कार में सवार मोहम्मद हमद ताज करीम घायल हो गए. घायल ने तिलकामांझी थाने में लिखित आवेदन दिया है। जिसमें चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.
भागलपुर: कार सवार युवकों पर दिनदहाड़े फायरिंग, एक घायल - Firing in Bhagalpur
पीड़ित के परिजन तिलकामांझी थाना पहुंचे और आवेदन देकर आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की.
घायल ने बताया कि शुक्रवार शाम करीब 7 बजे वह अपनी कैंसर पीड़ित मां के लिए मनाली चौक के पास इंडोर स्टेडियम के बगल सैंडिस कंपाउंड से कचनार के पेड़ की छाल लेने के लिए आया था. इसी दौरान अचानक दो बाइक पर सवार मोहम्मद सिकंदर उर्फ राजा, मोहम्मद शाहनवाज उर्फ सिकंदर, मोहम्मद सोनू और मोहम्मद शादान उर्फ लप्पा उनकी गाड़ी के पास आकर दनादन गोली चलाना शुरू कर दिया. हालांकि किसी को गोली नहीं लगी पर गोलीबारी में कार का शीशा टूट गया और मोहम्मद हमद ताज करीम के गर्दन के पास आकर लगी जिससे वह घायल हो गए.
घायल ने क्या कहा
घायल ने बताया कि 10 दिन पहले बाहरपुरा ईदगाह मैदान के पास उसकी बाइक को सन्नी के भाई टीपू की बाइक ने धक्का मार दिया था. उस वक्त हल्का-फुल्का विवाद के बाद मामला सुलझा लिया गया था, लेकिन उस दौरान उन्होंने धमकी देते हुए कहा था कि तुम्हें गोली मार देंगे उन्हें शक है कि इसी बात को लेकर उस पर गोली चलाई गई है.