भागलपुर:जिले के नाथनगर के मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर भतोडिया गांव में मंगलवार को बिजली को लेकर दो पक्ष के बीच विवाद हुआ. इसके बाद आज फिर उसी विवाद ने एक बार फिर जोर तूल पकड़ लिया. पूरे मामले में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के बासुकी दास को जमकर पीट दिया. इसके बाद इलाज के दौरान बासुकी की मौत हो गई.
बिजली कटौती को लेकर दो पक्षों में हुए मारपीट में एक व्यक्ति की मौत - latest news
जिले के मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर भतोडिया गांव में बिजली कटौती को लेकर मंगलवार को विवाद हुआ. इसके बाद आरोपियों ने आज सुबह दूसरे पक्ष के बासुकी दास की जमकर पिटाई कर दी. जिससे उसकी मौत हो गई.
बासुकी दास की मौत के बाद परिजनों ने 6 पर हत्या का आरोप लगाया है. मृतक बासुकी के 5 बच्चे हैं. बासुकी की मौत के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आगे की कार्रवाई जारी है.
'अवैध उगाही करते हैं आरोपी'
मृतक का भांजे बिरजू दास ने बताया कि कल शाम को गांव के कुंजय दास ,रणविजय कुमार ,उपेंद्र दास ,कैलाश दास ,सुरेंद्र दास और मुकेश दास के साथ गांव में लगे ट्रांसफॉर्मर के पास बिजली कटने को लेकर विवाद हुआ था. ये लोग बिजली काट कर पैसा उगाही करते हैं. जिसपर विवाद हुआ था. भांजे का कहना है कि आज सुबह सबने मिलकर मामा के पीटा. जिसके बाद उनकी मौत हो गई.