भागलपुर: कोरोना वायरस लगातार अपना प्रकोप बढ़ाता जा रहा है. संक्रमितों की संख्या में दिनों-दिन बढ़ोतरी हो रही है. जाता मामला भागलपुर के नवगछिया प्रखंड का है. जहां नवगछिया के खरीक में 16 वर्षीय युवक में कोरोना का संक्रमण पाया गया है. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन ने फौरन जिले के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही उस एरिया को कंटेनमेंट जोन में तब्दील कर दिया.
भागलपुर में एक और मिला कोरोना पॉजिटिव, इलाके में दहशत का माहौल - भागलपुर में कोरोना मरीज
भागलपुर के नवगछिया में एक और कोरोमा संक्रमित व्यक्ति की पहचान हुई है. प्रशासन ने तत्काल युवक को भागलपुर अस्पताल में भर्ती कराया.
युवक में कोरोना वायरस मिलने के बाद से प्रशासन की ओर से युवक की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है. ताकि जो लोगों उक्त कोरोना संक्रमित युवक से जुड़ा हो, उन्हें क्वारंटीन कर सके. बता दें कि नवगछिया में कुल चार लोग कोरोना पॉजिटिव हैं.
नवगछिया में 4 कोरोना पॉजिटिव
इससे पहले संक्रमित मरीज 3 अप्रैल को भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में चल रहे कोरोना वार्ड में भर्ती हुए था. अभी तक में सिर्फ नवगछिया से कोरोना वायरस कोविड-19 से 4 मरीज संक्रमित हो चुके हैं. वही, भागलपुर में अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 14 हो गई है.