बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: डाढ़ा नदी में डूबने से वृद्ध की मौत, 3 दिन बाद बरामद हुआ शव - भागलपुर लेटेस्ट न्यूज

नेपाल के तराई में हुए भीषण बारिश के बाद सीमांचल की नदियां उफान पर हैं. जिससे क्षेत्र के ताल-तलैया पूरी तरह पानी से लबालब हैं. जिसकी वजह से लोग आए दिन हादसे का शिकार होते रहते हैं.

Bhagalpur
भागलपुर

By

Published : Oct 3, 2020, 9:00 PM IST

भागलपुर: जिले के बाथ थाना क्षेत्र में एक वृद्ध की डूबने से मौत हो गई. घटना के 3 दिन बाद शव को पानी से बाहर निकाला गया. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बीते बुधवार को खानपुर पंचायत के दौलतपुर गांव के रहने वाले 80 वर्षीय राधे मंडल गायब था. जिसके बाद परिजन आस-पास के गांव और मोहल्ले में काफी खोजबीन की गई. लेकिन शव बरामद नहीं किया जा सका.

डूबने से हुई मौत
वहीं, शनिवार की सुबह मछुआरे ने जानकारी दी कि एक वृद्ध का शव महतो बाबा स्थान के पास डाढ़ा नदी में पड़ा हुआ है. जिसके बाद परिजन वहां पहुंचे और शव को बाहर निकाला और घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज भेज दिया.

3 दिन बाद मिला शव
मृतक के पुत्र शैलेंद्र कुमार ने बताया कि बुधवार सुबह से ही पिता गायब थे. हम लोगों ने काफी खोजबीन की. लेकिन वह नहीं मिले. वहीं, शनिवार को जब खोजबीन के लिए निकल रहे थे तो मछुआरों ने आकर बताया कि एक वृद्ध का शव छोटी महतो बाबा स्थान के पास डाढ़ा नदी में पड़ा हुआ है. जिसके बाद वह पहुंचे और शव को निकालकर पुलिस को घटना सूचना दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details