बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: भैंस चराने गए बुजुर्ग की डंडे से पीट-पीटकर हत्या - भैंस चराने गए वृद्ध की हत्या

सतजोरी गांव के बहियार में कुछ लोगों ने लाठी डंडे से पीट-पीटकर भैंस चराने गए एक वृद्ध की हत्या कर दी. वहीं गोराडीह पुलिस ने आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है.

bhagalpur
bhagalpur

By

Published : May 10, 2020, 9:55 PM IST

भागलपुर: जिले के गोराडीह थाना क्षेत्र के सतजोरी गांव के बहियार में कुछ लोगों ने लाठी डंडे से पीट-पीटकर मवेशी चराने गए एक 60 वर्षीय व्यक्ति की हत्या कर दी. हत्या के पीछे वर्षों से चला आ रहा जमीन विवाद बताया जा रहा है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही गोराडीह पुलिस और बरारी पुलिस ने मामले की जांच करते हुए परिजनों का बयान दर्ज किया है.

घटना के तुरंत बाद गोराडीह पुलिस ने आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है. वहीं अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. मायागंज अस्पताल में मौजूद मृतक उपेंद्र यादव के बेटे अशोक यादव ने बताया कि उसके कुछ संबंधी कई वर्षों से जमीन पर कब्जा करने के लिए दबाव बना रहे थे. इसको लेकर संबंधी और उनके परिवार के बीच कई बार मारपीट की घटना भी हुई है. अशोक यादव ने बताया कि उक्त जमीन उनके नाम है. जमीन के कागज भी उनके पास है. एक वर्ष पूर्व भी हुए मारपीट की घटना में उन्होंने उन लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कराया था.

इलाज के ही क्रम में हुई मौत
अशोक यादव ने बताया कि हत्या करने वालों में सतजोरी गांव निवासी फुटो यादव, सुशील यादव, अनिल यादव और रामचंद्रपुर गांव निवासी सुंदर यादव, आभाष यादव सहित कई अन्य लोग शामिल हैं. अशोक यादव ने बताया कि घटना के वक्त जब हमलोग बहियार पहुंचे तो उक्त लोग वहां से भागने लगे. जिसके बाद वह घायल पिता को लेकर गोराडीह थाना पहुंचा. वहां से पुलिस ने उसके पिता को इलाज के लिये मायागंज अस्पताल भेज दिया. अस्पताल में इलाज के ही क्रम में उपेंद्र यादव की मौत हो गयी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details