भागलपुर:बिहार के भागलपुर में नवविवाहिता की हत्या (Murder In Bhagalpur) का मामला सामने आया है. उसकी गला दबाकर हत्या की गयी है. मृतका की मां ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए थाने में पति, सास-ससुर और एक अन्य व्यक्ति पर हत्या का मामला दर्ज कराया है. इससे पहले घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. ये मामला कहलगांव थाना क्षेत्र के बैजू टोला गांव का है.
यह भी पढ़ें:नवगछियाः दहेज हत्या के मामले में पति, देवर, ससुर और ननदोई को 10 वर्ष की कैद
दहेज के लिए हत्या का आरोप:जानकारी के मुताबिक कहलगांव थाना क्षेत्र के बैजू टोला गांव निवासी सुमित कुमार तांती की पत्नी रीना कुमारी की गला दबाकर हत्या हुई है. मृतका का मायका सबौर थाना क्षेत्र में है. मृतका की मां रमुनि देवी ने बताया कि शादी के दौरान दहेज के तौर पर तीन लाख रुपये और एक बाइक दिया गया था. लेकिन शादी के बाद फिर से पचास हजार की मांग की गयी. इस डिमांड को भी पूरा कर दिया गया. वापस फिर से 2 लाख की मांग की जाने लगी.
"मैं और कहलगांव थानाध्यक्ष श्रीकांत भारती पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे थे. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. मृतका के मायके के लोगों की तरफ आवेदन मिला है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी, जो भी दोषी होगा उसे छोड़ा नहीं जाएगा"-शिवानंद सिंह, एसडीपीओ, कहलगांव
चार के खिलाफ हत्या का मामला:मृतका की मां ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब दो लाख देने में असमर्थता जतायी गयी तो रीना को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा. इसी क्रम में उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गयी है. इस मामले में मृतका की मां ने पुलिस थाने में चार लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. जिसमें पति सुमित कुमार तांती, सास रेनू देवी, ससुर शेखर तांती और आशीष कुमार को आरोपी बनाया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.