बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: जमीन विवाद में भतीजे ने गोली मारकर की चाचा की हत्या, जांच में जुटी पुलिस - सिटी एएसपी पुरन कुमार झा

मृतक का पुत्र कबीर दास मंडल ने बताया कि सुबह 10 बजे पिताजी और बड़े भैया वीरेंद्र मंडल तैयार होकर कोर्ट जाने के लिए निकल रहे थे, उसी समय बकलू मंडल, मृत्युंजय मंडल, रित्युंजय मंडल, पुष्पेंद्र मंडल, कुंदन मंडल घर पर आ गए गाली गलौज करते हुए गोली फायर करने लगे. इसी दौरान एक गोली पिताजी को लग गई.

City ASP Puran Kumar Jha
City ASP Puran Kumar Jha

By

Published : Sep 22, 2020, 9:43 PM IST

भागलपुर: जिले के नाथनगर राघोपुर गांव में जमीन विवाद में भतीजा मृत्युंजय ने अपने चाचा सूर्यकांत मंडल की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना मंगलवार सुबह की है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि रोज की तरह सूर्यकांत मंडल अपने बेटे वीरेंद्र मंडल के साथ सुबह करीब 10 बजे घर से भागलपुर के कचहरी जाने के लिए निकल रहे थे.

घायल होकर मौके पर ही गिर पड़े
इसी बीच पहले से ही घात लगाकर बैठे भतीजा मृत्युंजय मंडल अपने अन्य भाई और साथी के साथ अचानक गोली फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें 1 गोली सूर्यकांत मंडल को लग गई. जिससे वह घायल होकर मौके पर ही गिर गए. बड़ा बेटा वीरेंद्र मंडल किसी तरह जान बचाकर घर के अंदर चला गया. वहीं परिवार के अन्य चार सदस्य भी गोली के छींटे लगने से घायल हो गए. वहीं घटना के बाद सभी मौके से फरार हो गए.

डॉक्टरों ने मृत्युंजय को किया मृत घोषित
घटना की सूचना मिलने के बाद नाथनगर इंस्पेक्टर सज्जाद हुसैन मौके पर पहुंचे और सभी को इलाज के लिए भागलपुर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत्युंजय मंडल को मृत घोषित कर दिया. वहीं बाकी सभी घायलों का इलाज चल रहा है.

जमीन विवाद को लेकर कोर्ट में चल रहा मामला
मृतक का पुत्र कबीर दास मंडल ने बताया कि सुबह 10 बजे पिताजी और बड़े भैया वीरेंद्र मंडल तैयार होकर कोर्ट जाने के लिए निकल रहे थे, उसी समय बकलू मंडल, मृत्युंजय मंडल, रित्युंजय मंडल, पुष्पेंद्र मंडल, कुंदन मंडल घर पर आ गए गाली गलौज करते हुए गोली फायर करने लगे. इसी दौरान एक गोली पिताजी को लग गई.

किसी तरह बड़ा भाई भागकर घर के अंदर चला गया. जिससे उसकी जान बच गई, लेकिन पिताजी की जान चली गई. उन्होंने कहा कि उनके साथ जमीन विवाद को लेकर कोर्ट में मामला चल रहा है. जिस पर उसे नोटिस किया गया है. नोटिस से वे लोग गुस्सा में थे. जिस वजह से उन लोगों ने गोलीबारी की है.

3 खोखा और एक बाइक बरामद
पुलिस को दिए बयान में मृतक के पुत्र ने बताया कि बकलू मंडल, मृत्युंजय मंडल और रित्युंजय मंडल पर पहले से भी एससी-एसटी का मामला चल रहा है और इन सबका अपराधिक इतिहास रहा है. बीते 3 महीने से उनके साथ जमीन विवाद को लेकर कोर्ट में केस चल रहा है और गवा गुजर रहा है.

वहीं घटना के बाद सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज, सिटी एएसपी पुरन कुमार झा घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है. पुलिस ने घटनास्थल से 3 खोखा और एक बाइक बरामद किया है. एक संदिग्ध व्यक्ति को भी हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details