भागलपुरः नाथनगर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए मतदान शाम 5 बचे संपन्न हो गया. यहां लगभग 43.2 फीसदी मतदान हुए हैं. मतदान के बाद सभी ईवीएम को राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज भेज दिया गया. उक्त जानकारी जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी.
भागलपुरः नाथनगर सीट पर हुई 43.2% वोटिंग, 24 अक्टूबर को आएंगे नतीजे - भागलपुर की खबर
डीएम प्रणव कुमार ने बताया कि 24 अक्टूबर को सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी. मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई है. पहले पोस्टल बैलेट की गणना की जाएगी. फिर ईवीएम के मतों की गिनती होगी.
22 को स्क्रूटनी
पत्रकारों को संबोधित करते हुए प्रणव कुमार ने कहा कि 22 तारीख को दिन के 10 बजे से पॉलिटेक्निक कॉलेज में स्क्रूटनी की जाएगी. जिसके लिए सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया गया है. सभी पोल्ड ईवीएम और वीवीपैट बाजरे में जमा करने के पश्चात प्रेक्षक एवं अभ्यर्थी की उपस्थिति में सील किए जाएंगे.
'मतगणना की तैयारी पूरी'
डीएम ने बताया कि 24 अक्टूबर को सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी. मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई है. पहले पोस्टल बैलेट की गणना की जाएगी. फिर ईवीएम के मतों की गिनती होगी. इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.