बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुरः बॉडीगार्ड ने की थी मुखिया अनिता देवी की हत्या, DSP ने किया खुलासा - बाथ थाना क्षेत्र

भागलपुर के कुमैठा पंचायत की मुखिया अनीता देवी हत्याकांड का खुलासा (Murder Case Of Mukhiya Anita Devi Disclose) हो गया है. पुलिस के अनुसार मुखिया के प्राइवेट चालक महक कुमार झा ने ही घटना को अंजाम दिया था.

मुखिया अनीता देवी
मुखिया अनीता देवी

By

Published : Apr 30, 2022, 10:57 AM IST

भागलपुरःबिहार के भागलपुर मेंबाथ थाना क्षेत्र (bath police station) के कुमैठा पंचायत की मुखिया अनीता देवी हत्याकांड मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी गौरव कुमार (DSP Dr. Gaurav Kumar) ने बताया कि 31 मार्च को मुखिया अनीता देवी की हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद पुलिस जांच में ये बात सामने आई कि मुखिया के प्राइवेट चालक महक कुमार झा ने ही घटना को अंजाम दिया था.

ये भी पढ़ेंःभागलपुर के कुमैठा पंचायत की मुखिया अनीता देवी की हत्या, सुपारी देकर कराई गई वारदात

दो लोगों को किया गया था गिरफ्तारः पुलिस ने हत्या के बाद ही बाथ थाना क्षेत्र के महक कुमार झा और खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के रहने वाला दीपक कुमार को गिरफ्तार कर लिया था. जिसके बाद न्यायिक हिरासत में उन्हें जेल भेज दिया गया. इसी बीच जांच पड़ताल के क्रम में यह बात सामने आई कि उक्त घटना को मुखिया के प्राइवेट चालक महक कुमार झा ने घटना को अंजाम दिया था.

ये भी पढें-जमुई में नवनिर्वाचित मुखिया की हत्या, आक्रोशित लोगों ने पुलिस की दो गाड़ियां फूंकी

एफएसएल टीम द्वारा मामले की जांचः डीएसपी ने बताया कि घटना की एफएसएल टीम द्वारा जांच की गई. जिसमें यह बात सामने आई है कि आरोपी महक कुमार पंचायत के कार्य को अपने हाथों में लेना चाहता था. इसी को लेकर मुखिया ने विरोध जताया था. आरोपी महक कुमार द्वारा घटना के कुछ दिन पूर्व मुखिया के देवर अरुण को भी डराया धमकाया गया था.

हर बिंदुओं पर टीम कर रही जांचः मुखिया की हत्या के बाद उसने अपने ननिहाल में रहने वाले दीपक को फोन कर श्यामपुर बुलाया. आरोपी महक के बुलावे पर ही दीपक घटनास्थल पर आया था. डीएसपी ने बताया कि घटनाक्रम के षड्यंत्रकारियों को भी चिन्हित किया जा रहा है. गिरफ्तार दोनों आरोपी से मिली जानकारी के अनुसार हर बिंदुओं पर टीम जांच कर रही है.

मुखिया अनीता देवी के पति पटना आईजी ऑफिस तैनातःबता दें कि बीते 31 मार्च कोभागलपुर जिले में मुखिया अनीता देवी की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी. मृतक मुखिया अनीता देवी के पति पटना आईजी ऑफिस में तैनात हैं. इनकी 5 बेटियां और एक बेटा हैं, जो पटना में रहकर पढ़ाई करते हैं. अनीता देवी की हत्या सुपारी देकर विरोधियों की ओर से कराये जाने की बात कही गई थी. मुखिया के पति के पुलिस विभाग में तैनात होने के कारण इस हाई प्रोफाइल मामले में पुलिस लगातार सक्रिय है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details