भागलपुर:जिले मेंग्यारह सूत्री मांग को लेकर नगर निगम कर्मी पिछले 4 दिनों से हड़ताल पर हैं. जिस कारण भागलपुर शहर के विभिन्न इलाकों में कूड़े का ढेर लग गया है. रविवार को दोपहर में हुई बारिश के बाद डंप पड़ा कूड़ा सड़क पर आ गया. जिससे लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
शहर में नगर निगम कर्मी की हड़ताल मुख्य मार्ग पर कूड़े का ढेर लग गया है
शहर में सफाई व्यवस्था ध्वस्त हो गई है. शहर की गलियों से लेकर मुख्य मार्ग तक कूड़े का ढेर लग गया है. वहीं, सफाई नहीं होने के कारण मलेरिया और डायरिया जैसी बीमारी का भी खतरा बढ़ गया है. शहर में पानी सप्लाई बंद हो गया है. जिससे शहरवासियों को पेयजल संकट का भी सामना करना पड़ रहा है. शहर की हालात बद से बदतर होते जा रही है. इसको लेकर लोगों में आक्रोश भी बढ़ता जा रहा है.
बदबू से बीमारी होने का खतरा है
श्रीलाल शर्मा ने बताया कि पिछले 5 दिनों से सफाई नहीं होने के कारण उनके दुकान के आगे कूड़े का ढेर लग गया है. जिससे बदबू निकल रहा है. उस बदबू से बीमारी होने का खतरा है. वहीं, उन्होंने कहा कि दुकान के आगे कूड़ा पड़ा रहने के कारण उनका सारा धंधा चौपट हो गया है. इसमें प्रशासन को ध्यान देना चाहिए हड़ताल कर्मी से बात करना चाहिए.
जिलाधिकारी और सरकार को पहल करना चाहिए
नगर विधायक ने कहा कि इसमें विधायक का कोई रोल नहीं है. क्योंकि मांग नगर निगम कर्मी का जो है वह पदाधिकारी और नगर निगम से है. उन्होंने कहा कि पिछले 4 दिनों से नगर आयुक्त शहर में नहीं है. वहीं, उन्होंने कहा कि नगर निगम कर्मी डायरेक्टर हमारे कंट्रोल में नहीं है. नगर आयुक्त आने के बाद ही कुछ हो सकता है. उन्होंने कहा कि इस पर जिलाधिकारी और सरकार को पहल करना चाहिए.