बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: कोरोना वायरस से बचाव के लिए नगर निगम ने की फॉगिंग, दुकानों पर किया गया छिड़काव

कोरोना वायरस से बचाव के लिए भागलपुर में नगर निगम ने फॉगिंग करवाई. साथ ही कीटनाशक ब्लीचिंग पाउडर आदि का छिड़काव भी किया गया.

fogging in bhagalpur
कोरोनावायरस से बचाव के लिए नगर निगम ने की फागिंग

By

Published : Mar 23, 2020, 10:11 PM IST

भागलपुर: जिले में कोरोना वायरस से बचाव के लिए नगर निगम की ओर से फॉगिंग करवाई गई. इसके साथ ही जगह-जगह पर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी किया गया. यह कार्य नगर निगम के डिप्टी मेयर राजेश वर्मा की देखरेख में संपन्न हुआ. इस दौरान साह मार्केट, वैरायटी चौक, खलीफाबाग चौक, स्टेशन चौक पारी और बंद पड़े दुकानों पर ब्लीचिंग का छिड़काव कर सैनिटाइज किया गया.

'सामाजिक संगठन को आना चाहिए आगे'
शहर के सभी गली-मोहल्ले में ये कार्य चला. शहर को रोटेशन वाइज कवर कर यह फागिंग कराई गई. मौके पर मौजूद डिप्टी मेयर राजेश वर्मा ने कहा कि शहर में कोरोना वायरस को रोकने और उससे बचाव को लेकर आज फॉगिंग, कीटनाशक ब्लीचिंग पाउडर आदि का छिड़काव करवाया गया है. उन्होंने कहा कि यह कार्य 30 मार्च तक चलता रहेगा.

फागिंग करते नगर निगम के कर्मचारी

महामारी से बचने के लिए सामाजिक संगठनों को भी लोगों की मदद करनी चाहिए. राजेश वर्मा ने कहा कि लोग अपने घर में ही रहें और साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें. यहां-वहां कूड़ा ना फेंके. उन्होंने सामाजिक संगठन से भी आगे आने के लिए कहा है. जिससे प्रचार-प्रसार सहित अन्य जागरूकता अभियान चलाकर आम लोगों को जागरूक कर सकें.

देखें पूरी रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:पटना: सड़कों पर बेवजह निकलने वालों पर प्रशासन सख्त, गाड़ियों को किया जा रहा है जब्त

जागरुकता अभियान चला रहा है नगर निगम
कोरोना वायरस को लेकर नगर निगम प्रशासन लगातार जागरुकता अभियान चला रही है. साथ ही शहर के मुख्य चौक-चौराहों पर हैंड वॉश करने के लिए पानी टंकी और उसमें एक साबुन की व्यवस्था की गई है. वहीं, नगर निगम की ओर से क्षेत्र में ब्लीचिंग पाउडर और फागिंग कराकर पूरे शहर को सैनिटाइज किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details