भागलपुर: जिले के सरकारी अस्पताल से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक बुजुर्ग महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया है. मामले के बाद से पूरे अस्पताल परिसर में हंगामा मच गया. वहीं, मौके से आरोपी फरार हो गया है. पुलिस ने वृद्धा का बयान लिख कार्रवाई शुरू कर दी है.
भागलपुर: अस्पताल में वृद्धा के साथ हुई दुष्कर्म की वारदात, आरोपी फरार - molestation case
अस्पताल परिसर में हुई घिनौनी वारदात के बाद से महिला काफी आहत है और आरोपी पर कठोर कार्रवाई की मांग कर रही है.
पीड़ित महिला काफी बुजुर्ग है. अस्पताल परिसर में हुई घिनौनी वारदात के बाद से महिला काफी आहत है और आरोपी पर कठोर कार्रवाई की मांग कर रही है. मामले की गंभीरता को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने सिक्योरिटी बढ़ा दी है. वहीं, पुलिस का पूरी तरह से सहयोग किया जा रहा है. अस्पताल के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है.
कार्रवाई में जुटी पुलिस
देर रात अस्पताल में भर्ती महिला टॉयलेट करने गई हुई थी. इसी दौरान वहां अज्ञात ने महिला के साथ इस वारदात को अंजाम दिया है. वृद्धा के बयान के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. वहीं, अस्पताल के कई कर्मचारियों और मरीजों से पूछताछ जारी है. पुलिस का कहना है जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.