भागलपुर:महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी और वर्तमान विधायक अजीत शर्मा कृषि कार्यालय में बने मतदान बूथ पर पहुंच कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. विधायक अजीत शर्मा अपनी पत्नी के संग मतदान केंद्र सुबह करीब 11:30 बजे पहुंचे. उन्होंने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद कहा कि मतदान केंद्र पर सुरक्षा के अच्छे प्रबंध के साथ ही कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन कराया जा रहा है.
भागलपुर: परिवार के साथ मतदान करने पहुंचे विधायक अजीत शर्मा, जीत का किया दावा - बिहार विधानसभा चुनाव अपडेट
बिहार विधानसभा के दूसरे चरण में भागलपुर विधानसभा सीटों के लिए बुधवार को मतदान शुरु हो गया है. मतदान के समय पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े इंतजाम किये गए हैं.
जनता का मिला है आशीर्वाद
अजीत शर्मा ने कहा कि इस बार भी उन्हें भागलपुर की जनता का आशीर्वाद मिलने जा रहा है. जिसकी बदौलत इस बार महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है और जो समस्या भागलपुर की अब बची हुई है. उसका समाधान हम निर्वाचित होने के बाद करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जनता ने मुझे दो बार यहां का विधायक चुना है यह तीसरी बार मुझे मौका मिलने जा रहा है. विकास हमने अपने क्षेत्र में किया है. जिसको लोगों ने अक्षरा है यही वजह है कि अब तक के जो जानकारी है उसके अनुसार मुझे जनता ने काफी वोट दिया है.
त्रिकोणीय मुकाबला
बता दें कि अजीत शर्मा के सामने भाजपा के उम्मीदवार रोहित पांडे हैं. इसके साथ ही लोजपा के उम्मीदवार सह भागलपुर के डिप्टी मेयर राजेश वर्मा भी मैदान में हैं. यहां का मुख्य मुद्दा भोलानाथ पुल और ट्रैफिक समस्या है. जिसको लेकर लोगों ने अपना मुद्दा बनाया है और उसे ध्यान में रखकर मतदान करने के लिए मतदान केंद्र पर पहुंच रहे हैं.