भागलपुर: देश में कोविड-19 का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. इसे रोकने के लिए पीएम मोदी ने लॉकडाउन का ऐलान किया. देशव्यापी लॉकडाउन के कारण गरीब, दिहाड़ी और झुग्गी झोपड़ियों में रहने वालों की परेशानी काफी बढ़ गई है. उनके सामने खाने का संकट आन पड़ा है. इस बीच भागलपुर नगर विधायक अजीत शर्मा ने ऐसे लोगों के प्रति चिंता जताई है.
विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि इस लॉकडाउन का ज्यादा असर गरीबों पर हुआ है. इनकी मदद के लिए वे जिला पदाधिकारी से मिलने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने डीएम को एक आवेदन पत्र दिया है जिसमें जल्द से जल्द सभी गरीबों को राशन उपलब्ध कराने की बात लिखी गई है.