बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जरूरतमंदों को जल्द से जल्द राशन मुहैया कराए जिला प्रशासन- अजीत शर्मा - लॉकडाउन इफेक्ट

लॉकडाउन के कारण सभी लोग परेशान हैं. इस बीच भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा ने जिला पदाधिकारी को ज्ञापन देकर जरूरतमंदों की जल्द से जल्द मदद करने को कहा है.

विधायक अजीत शर्मा
विधायक अजीत शर्मा

By

Published : Apr 8, 2020, 9:04 AM IST

भागलपुर: देश में कोविड-19 का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. इसे रोकने के लिए पीएम मोदी ने लॉकडाउन का ऐलान किया. देशव्यापी लॉकडाउन के कारण गरीब, दिहाड़ी और झुग्गी झोपड़ियों में रहने वालों की परेशानी काफी बढ़ गई है. उनके सामने खाने का संकट आन पड़ा है. इस बीच भागलपुर नगर विधायक अजीत शर्मा ने ऐसे लोगों के प्रति चिंता जताई है.

विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि इस लॉकडाउन का ज्यादा असर गरीबों पर हुआ है. इनकी मदद के लिए वे जिला पदाधिकारी से मिलने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने डीएम को एक आवेदन पत्र दिया है जिसमें जल्द से जल्द सभी गरीबों को राशन उपलब्ध कराने की बात लिखी गई है.

अजीत शर्मा ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

जहांं-तहां कैद हुए लोग

दरअसल, लॉकडाउन के कारण दिहाड़ी मजदूरों की जिंदगी काफी ज्यादा बदतर हो गई है. ऐसी परिस्थिति में काफी मुश्किल से वे अपने और अपने परिवार के लिए दो वक्त की रोटी का इंतजाम कर पा रहे हैं. ऐसी परिस्थिति में नगर विधायक अजीत शर्मा ने भागलपुर के जिला पदाधिकारी को पत्र सौंपते हुए अविलंब राशन उपलब्ध कराने के बाद कही है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों का नाम राशन कार्ड में नहीं है और जिनके पास न ही राशन कार्ड है वैसे लोगों को भी अविलंब चिन्हित कर जल्द से जल्द राशन मुहैया करना अत्यंत आवश्यक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details