भागलपुर: कोरोना वायरस के कारण देश में लॉकडाउन है. ऐसे में केंद्र सरकार के पेट्रोलियम मंत्री ने बीते दिनों में नेशनल बायोफ्यूल कोआर्डिनेशन कमेटी की बैठक की थी, जिसमें ये निर्णय लिया गया था कि देश में सर प्लस चावल का उपयोग पेट्रोल मिलाकर हैंड सेनीटाइजर और एथेनॉल का निर्माण करवाया जाएगा. इस पर पलटवार करते हुए भागलपुर से कांग्रेस के विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार को देश में कितने गरीब हैं, उनके बारे में कुछ भी पता नहीं है.
कांग्रेस के विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि पेट्रोलियम मंत्री कहते हैं कि देश में 126% अधिक चावल है. जिसका उपयोग सैनिटाइजर बनाने में करेंगे, लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि देश में करोड़ों लोग हैं जो दिहाड़ी मजदूर करते थे, जो रोज कमा कर अपना परिवार चलाते थे, वह भी बेरोजगार घर में बैठे हुए हैं. उन्हें खाने के लिए कुछ नहीं मिल रहा. वे भूख से तड़प रहे हैं.