बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर महोत्सव 2019 की शुरुआत, पहुंचे कई नामचीन कलाकार - Bhagalpur Festival 2019 start

भागलपुर के मिर्जान हॉट में नृत्य कला अकादमी चला रही श्वेता साहा की टीम कृष्ण और राधा के रासलीला को प्रदर्शित करेंगी. जिसका आनंद महोत्सव में आए हुए दर्शक उठाएंगे.

Bhagalpur
महोत्सव में पहुंचे कलाकार

By

Published : Dec 12, 2019, 10:52 AM IST

भागलपुरः हर साल की तरह इस साल भी भागलपुर महोत्सव की शुरूआत हो चुकी है. इसका उद्घाटन बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल ने किया. भागलपुर के टाउन हॉल में 5 दिनों तक चलने वाले कार्यक्रम में देश के कई नामचीन कलाकार शिरकत करेंगे. जिसमें मुख्य रूप से भागलपुर के ही छोटे पर्दे की विख्यात कलाकार स्वस्ति नित्या और इंडियन आइडल की मशहूर प्लेबैक सिंगर तोरषा सरकार उद्घाटन के दिन कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंची.

स्वस्ति नित्या, कलाकार

कार्यक्रम में दर्शकों की उमड़ी भीड़
भागलपुर महोत्सव 2019 11 दिसंबर के उद्घाटन के साथ ही शुरू हो गया है. जो कि 5 दिनों तक चलेगा. 15 तारीख को इसका समापन किया जाएगा. 5 दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में दर्शकों की भी अच्छी खासी भीड़ इकट्ठी होती है. दूरदराज से आने वाले कलाकार भी दर्शकों का खूब मनोरंजन करते हैं. यहां देश के कई जगहों से कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करने आएंगे. महोत्सव में जाने-माने शिक्षाविद फादर वर्गीस , मेयर सीमा शाह, उप मेयर राजेश वर्मा, मशहूर ब्यूटीशियन नेहा भी मौजूद रहीं.

मंत्री रामनारायण मंडल व अन्य

ये भी पढ़ेंः बेगूसराय: गमले के जरिए इस स्कूल में दी जाती है पर्यावरण संरक्षण की जानकारी

महोत्सव में पहुंची स्वस्ति नित्या
अपने नृत्यकला से छोटे पर्दे पर मशहूर हो चुकी स्वस्ति नित्या ने कहा की यह मेरा पहला मंच है, इसलिए भागलपुर महोत्सव मेरे लिए काफी खास है. वहीं, उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे बिहार सरकार के मंत्री रामनारायण मंडल ने कहा कि पूरा भागलपुर का इलाका ट्रैफिक जाम जैसी भीषण समस्या से जूझ रहा है. लेकिन इस पर सरकार का फिलहाल कोई ध्यान होता नहीं दिख रहा है. मंत्री ने सरकार के कई कार्यों की सराहना भी की और साथ ही साथ ट्रकों के भीषण जाम से जूझ रहे भागलपुर के लोगों की समस्या को दूर करने की बात कही.

भागलपुर महोत्सव 2019 का बैनर

नागरिक विकास समिति करती है आयोजन
भागलपुर महोत्सव के आयोजनकर्ता नागरिक विकास समिति भागलपुर अपने 25वें साल के साथ रजत जयंती मना रही है. नागरिक विकास समिति भागलपुर 14 वर्षों से भागलपुर महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन करती आ रही है. इस कार्यक्रम में मुख्य तौर पर सांस्कृतिक और भागलपुर से जुड़े हुए कला संस्कृति की झलक देखने को मिलती है. भागलपुर में चल रहे इस कार्यक्रम के स्टेज को भागलपुर की पारंपरिक पेंटिंग मंजूषा से सजाया गया है. साथ ही साथ इसमें भागलपुर के कई नृत्य कला चला रहे संस्थान परफॉर्मेंस करने पहुंचे हुए हैं.

महोत्सव का उद्घाटन करते मंत्री रामनारायण मंडल और बयान देते कलाकार

प्रदर्शित होगी कृष्ण और राधा की रासलीला
वहीं, भागलपुर के मिर्जान हॉट में नृत्य कला अकादमी चला रही श्वेता साहा की टीम कृष्ण और राधा के रासलीला को प्रदर्शित करेंगी. जिसका आनंद महोत्सव में आए हुए दर्शक उठाएंगे. नृत्य कला एकेडमी की डायरेक्टर ने कहा कि भागलपुर महोत्सव में नृत्य करना बिल्कुल घर जैसा लगता है और अपना कार्यक्रम है. इसलिए जो बेहतर से बेहतर हम लोग कर सकते हैं वह हम यहां करने की कोशिश करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details