बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जल जीवन हरियाली कार्यक्रम को लेकर मंत्री अशोक चौधरी ने की बैठक, कार्यक्रताओं को दिए कई निर्देश - वन निर्माण मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी

मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि पूरे प्रदेश भर में नीतीश कुमार जी जल जीवन हरियाली योजना को लेकर यात्रा कर रहे हैं. मुख्यमंत्री प्रदेश भर में घूम-घूम कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को संवेदनशील कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सीएम हमेशा उन्हीं योजनाओं को चुनते हैं, जिससे दूरगामी प्रभाव लोगों पर पड़े.

jan jeevan hariyali
jan jeevan hariyali

By

Published : Dec 14, 2019, 10:21 PM IST

भागलपुर:जिले के सर्किट हाउस में भवन निर्माण सह जिला प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जल जीवन हरियाली यात्रा के संभावित कार्यक्रम को लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक में मंत्री अशोक चौधरी ने कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम को लेकर कई दिशा-निर्देश दिये.

जल जीवन हरियाली योजना को लेकर बैठक
जिले में शनिवार को हुई बैठक में नाथनगर विधायक लक्ष्मीकांत मंडल, जदयू के जिला अध्यक्ष, जिला परिषद अध्यक्ष अनंत कुमार सहित दर्जनभर से अधिक पार्टी के कार्यकर्ता शामिल हुए. प्रभारी मंत्री ने बैठक में शामिल हुए नेताओं से जिले की समस्याओं को लेकर भी जानकारी ली.

मंत्री अशोक चौधरी ने की बैठक

'दूरगामी योजनाओं को चुनते हैं नीतीश कुमार'
मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि पूरे प्रदेश भर में नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली योजना को लेकर यात्रा कर रहे हैं. मुख्यमंत्री प्रदेश भर में घूम-घूमकर पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को संवेदनशील कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सीएम हमेशा उन्हीं योजनाओं को चुनते हैं, जिससे दूरगामी प्रभाव लोगों पर पड़े.

अध्यक्ष और विधायक रहें बैठक में मौजूद

'जल जीवन हरियाली कार्यक्रम बनेगा सफल'
अशोक चौधरी ने कहा कि कई नेता लोगों के बीच शॉर्टकट अपनाकर सुर्खियां बटोरना चाहते हैं और लोकप्रियता हासिल करना चाहते हैं. लेकिन नीतीश कुमार हमेशा दूरगामी निर्णय करते हैं. जिससे आने वाले पीढ़ी को फायदा हो. इसके तहत ही जल जीवन हरियाली कार्यक्रम है. जिसको सफल बनाने के लिए लगातार बैठकें की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details