भागलपुरः 23 तारीख को निर्वाचन आयोग ने शांतिपूर्ण व्यवस्था के बीच में मतगणना कराने का निर्देश दिया है. जिसे लेकर कमिश्नर वंदना किनी ने लॉ एंड ऑर्डर को दुरुस्त रखने को लेकर बैठक की. इसमें भागलपुर और बांका के डीएम समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे.
धार्मिक प्रोसेशन निकालने पर रोक
शांतिपूर्ण रूप से मतगणना कराने को लेकर आयुक्त वंदना किनी ने कई निर्देश जारी किए हैं. जिसमें बिना आदेश किसी भी तरह के धार्मिक प्रोसेशन निकालने पर रोक लगा दी गई है. चुनाव के दौरान लगाए गए आदर्श आचार संहिता अभी भी पूरी तरह से प्रभावी है. किसी तरह का कोई धार्मिक उन्माद नहीं फैले इसके लिए विशेष सतर्कता बरतने के आदेश आयुक्त वंदना ने संबंधित पदाधिकारियों को दिया है.
राजकीय पोलिटेकनिक, भागलपुर विशेष सतर्कता बरतने का आदेश
भागलपुर चुकि अति संवेदनशील शहर के तौर पर जाना जाता है, इसलिए खासकर मंदिर और मस्जिद के पास विशेष सतर्क रहने का निर्देश दिया गए है. मतगणना के दौरान कई दल के लोग मतगणना केंद्र पर भी पहुंचते हैं. जहां पर कभी-कभी दलों के लोग आपस में भिड़ जाते हैं. ऐसी परिस्थिति में मतगणना केंद्र के आस-पास ज्यादा तादाद में पुलिस बलों की तैनाती करने का निर्देश दिया गया है.
मीटिंग के दौरान अधिकारी और कमिश्नर वंदना किनी राजकीय पॉलिटेक्निक में मतगणना
इसके अलावा आदर्श आचार संहिता के अंतर्गत सभी जगहों पर धारा 144 भी लागू है. भागलपुर के राजकीय पॉलिटेक्निक में मतगणना को लेकर वज्रगृह बनाया गया है. जहां पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. साथ ही साथ मतगणना केंद्र के भीतर और बाहर भारी मात्रा में सीसीटीवी कैमरे से भी सुरक्षा बरती जाएगी.