भागलपुर(नाथनगर): आगामी त्योहारों को लेकर शनिवार को नाथनगर थाने के इंस्पेक्टर मो.सज्जाद हुसैन की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. इस दौरान बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि बढ़ती कोरोना महामारी को देखते हुए इस वर्ष प्रदेश में त्योहारों के दिन किसी भी प्रकार का कोई ताजिया जुलूस नहीं निकाला जाएगा.
भागलपुर: कोरोना के कारण इस साल मोहर्रम पर नहीं निकलेगा ताजिया का जुलूस - BDO Shivshankar Rai
बीडीओ शिवशंकर राय व सीओ राजेश कुमार ने सभी शांति समिति के सदस्यों को त्योहार के दिन मुस्तैदी से तैनात रहने की अपील की है.
इस वर्ष मोहर्रम में नही निकाला जाएगा कोई जुलूस
मोहर्रम पर नहीं निकलेगा जुलूस
वहीं, बैठक में चंपानगर, कसबा, मिर्गियास चक हसनाबाद, नरगा, मोमिनटोला, नाथनगर, भतोड़िया इन सभी जगहों से आये मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भरी बैठक में बताया कि इस बार मोहर्रम के दिन प्रदेश में जुलूस नहीं निकाला जायेगा.
प्रशासन की अपील
बैठक के दौरान बीडीओ शिवशंकर राय व सीओ राजेश कुमार ने सभी शांति समिति के सदस्यों को त्योहार के दिन मुस्तैदी से तैनात रहने की अपील की है.
Last Updated : Sep 19, 2020, 3:41 PM IST