बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मारवाड़ी महिला महाविद्यालय प्रभाव भवन बनकर तैयार, देखने पहुंचीं कुलपति - bhangalpur local news

मारवाड़ी महिला महाविद्यालय प्रभाव भवन बनकर तैयार हो गया है. महाविद्यालय के सभी क्लास रूम, वेटिंग रूम ऑफिस स्मार्ट बनाया गया है. मारवाड़ी पाठशाला समिति के सदस्यों ने कुलपति का फूलों का गुलदस्ता और मोमेंटो भेंट कर स्वागत किया.

भागलपुर
मारवाड़ी महिला महाविद्यालय प्रभाव भवन बनकर तैयार

By

Published : Mar 19, 2021, 1:50 PM IST

भागलपुर:जिले में मारवाड़ी पाठशाला परिश्रम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत करीब 65000 वर्गफुट में 12 करोड़ रुपये की लागत से मारवाड़ी महिला महाविद्यालय प्रभाव का भवन बनकर तैयार हो गया है. गुरुवार को तिलकामांझी विश्वविद्यालय भागलपुर की कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर नीलिमा गुप्ता देखने पहुंचीं.

डॉ नीलिमा गुप्ता, प्रोफेसर

ये भी पढ़ें- बिहार में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर सरकार का बड़ा फैसला, चिकित्सकों की छुट्टियां रद्द

कुलपति का गुलदस्ता और मोमेंटो भेंट कर स्वागत

महाविद्यालय के सभी क्लास रूम और वेटिंग रूम ऑफिस स्मार्ट बनाया गया है. कॉलेज में एक तल्ले से दूसरे तल्ले तक जाने के लिए लिफ्ट की सुविधा है. भवन का अवलोकन करने के बाद इस महाविद्यालय में जल्द से जल्द पढ़ाई शुरू करने को लेकर भी मारवाड़ी पाठशाला समिति ने एक ज्ञापन कुलपति को सौंपा. उससे पहले मारवाड़ी पाठशाला समिति के सदस्यों ने कुलपति का फूलों का गुलदस्ता और मोमेंटो भेंट कर स्वागत किया.

ये भी पढ़ें- भागलपुर : मरीजों की संख्या बढ़ते ही तैयार होने लगा 50 बेड का कोरोना अस्पताल

'काफी प्रसन्नता हो रही है कि इस महाविद्यालय के भवन में सारी सुविधा हैं. मैं सरकार से बात कर प्रयास करुंगी कि इस महाविद्यालय को एक इंडिपेंडेंट यूनिट बना दिया जाए क्योंकि यह महाविद्यालय सक्षम है. इसमें पोटेंशियल भी है. मॉडर्न महाविद्यालय बनाने को लेकर भी प्रयास किया जाएगा. हमने महाविद्यालय समिति से प्रस्ताव मांगा है. महाविद्यालय भवन में मॉडर्न महाविद्यालय बनाने में जिन-जिन चीजों की जरूरत है, उसे पूरा करने का अनुरोध किया है. आज कल शिक्षा का प्रारूप बदल गया है, अब स्मार्ट क्लास आ गया है. कंप्यूटरीकरण हो गया है. ऑनलाइन क्लास हो रही है. यह महाविद्यालय भी उसी दिशा में आगे बढ़ सके, उसको लेकर सरकार से बात की जाएगी'.-डॉ नीलिमा गुप्ता, प्रोफेसर

बता दें कि 2001 में तत्कालीन कुलपति रामाश्रय यादव के अनुरोध पर मारवाड़ी महाविद्यालय के द्वितीय तल पर 10000 वर्ग फीट में भवन का निर्माण कराया गया. 2005 में भी 4000 वर्ग फीट में गजाधर सलारपुरिया हीरक जयंती सभागार का भी महाविद्यालय में निर्माण मारवाड़ी पाठशाला विकास समिति द्वारा कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details