बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुरः जिले में अब तक आधा दर्जन के करीब हत्याएं, SDPO ने कहा- पकड़े जा रहे अपराधी

भागलपुर जिले में हाल के दिनों में लगभग आधा दर्जन की संख्या में हत्याएं हो चुकी हैं. अपराध का ये आंकड़ा कहीं न कहीं सूबे की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है. इसे लेकर इटीवी भारत संवाददाता ने एसडीपीओ दिलीप कुमार से खास बातचीत की है. देखें पूरी रिपोर्ट...

भागलपुर क्राइम
भागलपुर क्राइम

By

Published : Apr 16, 2021, 1:34 PM IST

भागलपुरः जिले में बढ़ते अपराध के ग्राफ से पुलिस-प्रशासन पर कई सवाल उठ रहे हैं. सवाल ये कि अपराधी लगातार वारदात को अंजाम दे रहे हैं, तो पुलिस क्या कर रही है? हाल के दिनों में आधा दर्जन के करीब हत्याएं हो चुकी हैं. जिले की प्रशासनिक व्यवस्था कितना दुरूस्त है, इसे लेकरईटीवी भारत से नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार ने कहा कि अपराधियों को पड़ा जा रहा है.

इसे भी पढ़ेंःपूर्णिया: जीजा से प्यार करती थी साली, पति ने विरोध किया तो करा दी हत्या

कब-कब हुई हत्याएं?

  • 1 अप्रैल को लक्ष्मीपुर की शाखा देवी की हत्या अपराधियों ने गला रेत कर कर दी.
  • 8 अप्रैल को रंगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव में रिटायर्ड फौजी अजय यादव की हत्या कर दी गई.
  • 10 अप्रैल को नवगछिया थाना क्षेत्र के सिमरा गांव में आलोक झा उर्फ आकाश की हत्या गोली मारकर अपराधियों ने कर दी.
    देखें वीडियो
  • 10 अप्रैल को नवगछिया थाना क्षेत्र के तेतरी में सुभाष मंडल की पीट-पीटकर हत्या कर दी. वहीं सुभाष मंडल के परिजनों को भी ट्रैक्टर चढ़ाकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था
  • 13 अप्रैल को कदवा थाना क्षेत्र के कदवा के बोरवा मुसहरी टोला में महिला शोभा देवी की गला रेत कर हत्या कर दी गई. और उसके शव को उसके घर से महज 100 मीटर की दूरी पर बस बिट्टा से बरामद किया गया.
  • 15 अप्रैल को नवगछिया थाना क्षेत्र के पकड़ा गांव में सोनी कुमारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
  • 15 अप्रैल को ही इस्माइलपुर के विनोबा गांव में पशुपालक लालो मंडल को अपराधियों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया.

इसे भी पढ़ेंः पिता की पीड़ा- 'मैं जिंदा क्यो हूं', प्रतिशोध की आग में जल रही बेटी बोली- 'सामने लाओ टुकड़े-टुकड़े कर देंगे'

गिरफ्तारी में जुटी पुलिस-एसडीपीओ
इस मामले में नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि ये घटनाएं काफी दुखद है. सभी मामलों की पुलिस सघनता से जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि अजय यादव हत्याकांड में पुलिस ने 2, सुभाष मंडल हत्याकांड में 3, शोभा देवी हत्याकांड में सभी 4 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बाकी मामले के दोषियों की तलाश जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details