भागलपुर:बिहार के भागलपुर जिले के नवगछिया अनुमण्डल अंतर्गत खरीक प्रखंड के मैरचा गांव में कोसी नदी कहर बरपा रही है. दर्जनों मकान कोसी नदी में समा गया है. देखते ही देखते पक्का मकान कोसी में समा जा रहा है. कैमरे ने कोसी नदी में गिरते घर का लाइव विडियो कैद किया है. तस्वीर भयावह है, लोग डरे सहमे हुए हैं. बीते तीन दिनों से कोसी नदी में भीषण कटाव हो रहा है.
ये भी पढ़ें- भागलपुरः नवगछिया के गंगा और कोसी नदी में कटाव निरोधी कार्यों का निरीक्षण
कोसी नदी में कटाव: कोसी की धारा रूह कंपाने वाली है. अचानक भीषण कटाव शुरू हो गया. कटाव की रफ्तार इतनी तेज है कि देखते ही देखते पिछले दो दिनों में 15 लोगों के घर नदी में समा गए हैं. वहीं 15 लोगों के घर कोसी नदी के मुहाने पर है, जो कभी भी कटाव की भेंट चढ़ सकते है. कटाव की रफ्तार को देखते हुए नदी किनारे बसे लोग अपने खून-पसीने की कमाई से बनाए गए घर को खुद तोड़कर सामान के साथ पलायन की तैयारी कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग घर छोड़ कर सुरक्षित जगहों पर चले गए हैं.