भागलपुर: बिहार के भागलपुर स्टेशन के चार एवं पांच नंबर प्लेटफार्म पर वृद्ध एवं विकलांग यात्रियों की सुविधा में विस्तार हुआ है. इसे लेकर लिफ्ट का उद्घाटन करवाया गया है. जिससे कि वृद्ध विकलांग एवं अन्य यात्री पलक झपकते ही कुछ ही सेकेंडों में एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर पहुंच जाएंगे. इसके लिए प्लेटफार्म संख्या 4 और 5 पर लिफ्ट की सुविधा दी गई है. यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए और सुगम्य भारत मिशन अभियान के तहत यह लिफ्ट लगाई गई है.
पढ़ें-भागलपुर स्टेशन में टिकट काउंटर तैयार, यात्री को लिफ्ट की भी मिलेगी सुविधा
प्लेटफार्म संख्या 4 और 5 पर मिलेगी सुविधा: लिफ्ट की मदद से यात्री एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर आसानी से जा सकेंगे. इस लिफ्ट में एक बार में 10 व्यक्ति को ले जाने की क्षमता है. इसका उद्घाटन भागलपुर के सेवा सुधार समूह दल एवं कामाख्या सप्ताहिक एक्सप्रेस की यात्री स्नेहा कुमारी द्वारा करवाया गया. बता दें कि ए ग्रेड श्रेणी के तहत भागलपुर जंक्शन को एक स्मार्ट जंक्शन बनाने की पहल की जा रही है. लगातार भागलपुर रेलवे जंक्शन पर कार्य किए जा रहे हैं. हालांकि पूर्व में भी रेलवे स्टेशन पर लिफ्ट की सुविधा थी लेकिन चार और पांच नंबर प्लेटफार्म पर यात्रियों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ता था.
भागलपुर जंक्शन पर हो रहा बदलाव:भागलपुर जंक्शन के मुख्य प्रवेश द्वार पर यात्रियों की भीड़ को कम करने के लिए रेलवे ने अपने एंट्री गेट को और चौड़ा बनवा रही है. वहीं फुटओवर ब्रिज और कौनकोर्स एरिया आदि को भी जोड़ा गया है, पार्किंग क्षेत्रों का भी विस्तार करने की योजना है एवं उन्हें बेहतर बनाया जाएगा. स्टेशन अधीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि स्टेशन पर साफ-सफाई को लेकर यात्रियों को मिलने वाली सुविधा जल्द ही पूरी हो जाएगी. इसके साथ ही प्रत्येक दिन स्टेशन की मॉनिटरिंग रिपोर्ट भेजी जा रही है.
"स्टेशन पर साफ-सफाई को लेकर यात्रियों को मिलने वाली सुविधा जल्द ही पूरी हो जाएगी. इसके साथ ही प्रत्येक दिन स्टेशन की मॉनिटरिंग रिपोर्ट भेजी जा रही हैं. लिफ्ट लगने से अब यात्रियों को एक प्लेटफार्म से दूसरे तक जाने में काफी आसानी होगी."-प्रमोद कुमार सिंह, स्टेशन अधीक्षक