भागलपुरःजिले के सन्हौला थाना क्षेत्र के सरकंडा गांव में कुएं से हो रहे जहरीली गैस रिसाव से किसान मोहम्मद मोफिज की मौत हो गई है. वहीं, हादसे में तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. सभी किसान कुएं के पंपिंग सेट में आई गड़बड़ी ठीक करने के लिए निचे उतरे थे. इसी दौरान कुएं से रिसाव हो रही गैस की चपेट में आने से सभी बेहोश हो गए.
क्या है मामला?
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मोफिज खेत पर लगे कुएं में बोरिंग को ठीक करने के लिए कुएं के अंदर गया था. यहां कुएं में मौजूद जहरीली गैस के चपेट में आने से वह बेहोश हो गया. उसे बचाने के लिए उतरे दो साथी किसान भी गैस की चपेट में आने से बेहोश हो गए. वहीं, मौजूद चौथे किसान के शोर मचाने पर पहुंचे ग्रामीणों ने सभी को निकालकर अस्पताल भर्ती कराया. यहां डाक्टर ने मोहम्मद मोफिज को मृत घोषित कर दिया.
पट्टेदारी पर खेती करता था किसान
किसान के मौत की खबर सुनकर इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जाता है कि मृतक किसान पट्टेदारी पर खेती करता था. हादसे के समय वह बोरिंग से धान का पटवन कर रहा था. अचानक बोरिंग से पानी का निकलना बंद हो गया. पानी का स्तर नीचे चले जाने की आशंका से किसान अंदर कुएं में घुसा. यहां वह हादसे का शिकार हो गया.