बिहारः प्रदेश में शराब पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है. बावजूद इसके प्रदेश में शराब की तस्करी जोरों पर है. आज रविवार को विभिन्न जिलों में की गई छापेमारी में पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद किया. साथ ही दरंभगा में पुलिस ने नशे की हालत में चार जुआरियों को भी गिरफ्तार किया है.
भागलपुर में 236 बोतल देशी शराब बरामद
भागलपुर में लोदीपुर थाना क्षेत्र के जिछो गांव से हरियाणा निर्मित 236 बोतल विदेशी शराब बरामद हुई. विदेशी शराब गांव के दशरथ मंडल के घर से भूसा के ढेर से बरामद किया गया. उत्पाद अधिक्षक नीलकमल ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि दशरथ मंडल के घर में शराब का कारोबार हो रहा है. सूचना के आधार पर टीम बनाकर छापेमारी की गई. शराब को जब्त कर कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
बक्सर में 750 पीस शराब का पैकेट बरामद
बक्सर के वीर कुंवर सिंह सेतु पर से चलते-फिरते तहखाने से भारी मात्रा में शराब बरामद हुई. चेकपोस्ट पर एक ऑटो पकड़ी गई. जिसकी सीट के नीचे से कुल 750 पैकेट शराब की बरामदगी की गई. उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर हैदर अली ने बताया कि ऑटो चालक से कोई खास जानकारी नहीं मिल पा रही है, क्योंकि इसे शराब लदी ऑटो को डुमरांव में किसी व्यक्ति विशेष के हवाले कर देना था. जिसके लिए इसे एक हजार रुपये मिलते. कागज के आधार पर वाहन मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल उत्पाद विभाग द्वारा मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.