बिहार

bihar

ETV Bharat / state

VIDEO: JDU विधायक गोपाल मंडल के फिर बिगड़े बोल, कहा- 'नौटंकीबाज हैं बिहपुर के BJP विधायक' - बिहपुर विधायक इंजीनियर शैलेंद्र

जदयू विधायक गोपाल मंडल (JDU MLA Gopal Mandal) ने भाजपा विधायक इंजीनियर शैलेंद्र पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. शैलेंद्र को ग्रामीणों द्वारा बंधक बनाये जाने को उन्होंने नौटंकी करार दिया इस दौरान उन्होंने भाषा पर नियंत्रण खो दिया. पढ़ें पूरी खबर..

Gopal Mandal controversial statement
Gopal Mandal controversial statement

By

Published : Jun 25, 2022, 7:28 PM IST

भागलपुर:कुछ दिन पूर्व बिहपुर विधायक इंजीनियर शैलेंद्र (Bihpur MLA Engineer Shailendra) को ग्रामीणों ने कटाव निरोधी कार्य की मांग को लेकर बंधक बनाया था. इसपर प्रतिक्रिया देते हुए गोपालपुर विधानसभा के जदयू विधायक गोपाल मंडल शब्दों की मर्यादा (Gopal Mandal controversial statement) भूल बैठे. उन्होंने कहा कि इंजीनियर शैलेंद्र नौटंकीबाज आदमी है. कहीं भी नौटंकी करने के लिए बैठ जाते हैं.

पढ़ें- कटाव निरोधी कार्य देखने गए MLA को ग्रामीणों ने बनाया बंधक, बिहपुर विधायक शैलेंन्द्र का मोबाइल भी छीना

गोपाल मंडल भूले शब्दों की मर्यादा: गोपाल मंडल ने इंजीनियर शैलेंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि उनको किसने बंधक बनाया था. उन्होंने खुद ही अपने आप को बंधक बनवा लिया था. यह सब सिक्योरिटी के लिए नौटंकी है.

इंजीनियर शैलेंद्र को ग्रामीणों ने बनाया था बंधक: दरअसल भाजपा विधायक शैलेंद्र को बीते दिनों उन्हीं के विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीणों ने कटाव निरोधी कार्य की मांग को लेकर बंधक बना लिया था. विधायक लोकमानपुर पंचायत के सिंहकुंड गांव ग्रामीणों के द्वारा बंधक बनाए गए थे. वहां के लोगों ने घंटों उन्हें बंधक बनाए रखा था. इसको लेकर गोपाल मंडल ने बयान दिया है. उन्होंने अपने ही सहयोगी दल के विधायक के लिए अपशब्द बोले.

"नौटंकीबाज विधायक हैं ड्रामा करते रहते हैं. एक बार पुल पर जाम लगा तो वो पुल पर ही बैठ गए जिसके बाद दूध वालों ने उन्हें खदेड़ा था. सिक्योरिटी बढ़ाने के लिए ऐसा काम करते हैं. हमको बोले तो हम सिक्योरिटी बढ़वा देंगे."-गोपाल मंडल, जदयू विधायक

पढ़ें-जेडीयू MLA गोपाल मंडल ने कराई जमीन की जबरन मापी, बोले- 'मैं भू-माफिया हूं ये मेरी लैंड'

ABOUT THE AUTHOR

...view details