भागलपुर: बिहार के भागलपुर में जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में 2019 बैच के एमबीबीएस छात्र राजीव रंजन ने खुदकुशी कर ली है. घटना की जानकारी मिलने के बाद सैकड़ो की तादात में पहुंचे मेडिकल छात्रों ने अस्पताल अधीक्षक कार्यालय का घेराव करते हुए जमकर हंगामा किया. छात्रों का आरोप है कि कॉलेज प्रशासन की तरफ से मूलभूत सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जा रही थी, जिसे लेकर फर्स्ट इयर के छात्र राजीव रंजन ने खुदकुशी कर ली है.
अस्पताल में छात्रों का हंगामा: वहीं घटना के बाद सैकड़ो की तादाद में पहुंचे छात्रों ने मायागंज अस्पताल में घंटों जमकर हंगामा किया. बता दें कि भागलपुर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के 50वें वर्षगांठ के उपलक्ष में नौलखा परिसर में अस्पताल प्रशासन की तरफ से एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था. वहां भी पहुंच कर सैकड़ो की तादाद में छात्रों ने जमकर हंगामा किया. फिलहाल मामले को लेकर यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आत्महत्या का कारण क्या है. आक्रोशित एमबीबीएस छात्रों का कहना है कि अस्पताल प्रशासन हॉस्टल एवं अन्य सुविधा मुहैया नहीं करा रही है.