बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर नगर निगम की मेयर बनीं डॉक्टर वसुंधरा लाल, 9441 वोट से निकटतम गजाला परवीन को दी मात - newly elected Mayor of Bhagalpur Municipal

Bhagalpur Municipal Corporation Results: भागलपुर मेयर पद पर जीत दर्ज कर डॉक्टर वसुंधरा लाल ने कहा कि यह जीत सिर्फ मेरी जीत नहीं है, बल्कि पूरे भागलपुर की जनता की जीत है. इसके लिए मैं भागलपुर की जनता का दिल से शुक्रिया करती हूं. सुनिए नवनिर्वाचित मेयर डॉक्टर वसुंधरा लाल ने ईटीवी भारत से वन टू वन चर्चा में आगे और क्या कहा..

भागपुर की नवनिर्वाचित मेयर डॉक्टर वसुंधरा लाल
भागपुर की नवनिर्वाचित मेयर डॉक्टर वसुंधरा लाल

By

Published : Dec 30, 2022, 5:32 PM IST

Updated : Dec 30, 2022, 5:50 PM IST

भागपुर की नवनिर्वाचित मेयर डॉक्टर वसुंधरा लाल से खास बातचीत

भागलपुर: बिहार के भागलपुर नगर निगम चुनाव के नतीजे (Bhagalpur Municipal Corporation Election Results) घोषित हो चुके हैं. मेयर पद पर डॉक्टर वसुंधरा लाल (Bhagalpur Mayor Dr Vasundhara Lal) ने जीत दर्ज की. परिणाम आने के बाद नवनिर्वाचित मेयर डॉक्टर वसुंधरा लाल भागलपुर मतगणना केंद्र पहुंची. जहां पर उन्होंने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत की. डॉक्टर वसुंधरा लाल ने लगभग 9441 मतों से निकटतम प्रतिद्वंदी गजाला परवीन को पराजित किया है.

यह भी पढ़ें:Bihar Municipal Election Result LIVE : सबसे तेज नतीजे यहां देखें.. किस शहर से कौन जीता

ईटीवी भारत संवाददाता: जनता ने आप पर काफी भरोसा जताया है. आगे आपकी स्ट्रेटेजी क्या रहेगी ?

मेयर डॉक्टर वसुंधरा लाल:मैं भागलपुर की जनता को यही बोलना चाहती हूं कि आप सभी लोग जीते हो, केवल मैं नहीं जीती हूं. आपका भरोसा जीता है, पंसद जीता है और आपकी उम्मीद जीती है. मै पूरी भागलपुर जनता की शुक्रगुजार हूं और मैं दिल से अपना आभार व्यक्त करती हूं.

ईटीवी भारत संवाददाता:मेयर को चुनने के लिए इस बार एक नई लोकतांत्रिक व्यवस्था थी. इस पर क्या कहना है ?

मेयर डॉक्टर वसुंधरा लाल:मैं सरकार को बहुत-बहुत धन्यावाद देती हूं. जनता को जो अधिकार मिलना चाहिए वो अधिकार सरकार ने इस बार दी है. जिसका प्रतिफल आज दिख रहा है और मैं आज मेयर पद पर आसीन हो गयी हूं.

ईटीवी भारत संवाददाता:पहला फोन गया कि आप जीत गई हैं तो कैसा लगा आपको ?

मेयर डॉक्टर वसुंधरा लाल:मुझे लगा कि जनता का पूरा विश्वास, पूरा भरोसा, आशिर्वाद और सब मिल गया.

बिहार के 17 नगर निगम के मेयर-डिप्टी मेयर का रिजल्ट: बिहार नगर निकाय के दूसरे चरण की मतगणना (Second Phase Of Municipal Election Result In Bihar) अब आखिरी दौर में पहुंच चुकी है. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से हो रही है. नतीजे भी आने शुरू हो गए हैं. नगर निगम चुनाव के सबसे महत्वपूर्ण पद मेयर के पोस्ट में सबकी नजर टिकी हुई थी. ऐसे में भागलपुर नगर निगम (Bhagalpur Nagar Nigam Election Results ) से मेयर पद पर डॉक्टर वसुंधरा लाल ने जीत दर्ज की है. जबकि डिप्टी मेयर पद पर डॉ सलाउद्दीन अहसन जीत ने कामयाबी पायी है.

Last Updated : Dec 30, 2022, 5:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details