भागलपुरः बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह बिहार के उद्योगमंत्री शाहनवाज हुसैन (Industries Minister Shahnawaz Hussain) ने भागलपुर में मोदी सरकार के 8 साल की उपलब्धियां (Eight Years Work Of Modi Government) गिनाईं. उन्होंने कहा कि ये आठ साल आत्मविश्वास के हैं, ये साल तुष्टिकरण को खत्म करने और राष्ट्रवाद की भावना को बढ़ाने वाले साल हैं. यह 8 साल किसानों और गरीबों की आय को बढ़ाने वाले साल हैं. उद्योग मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार की नीति के तहत सभी जगह विकास हुआ है, इस देश में सरकार सबका साथ सबका विकास और सबके विश्वास के साथ चल रही है. देश में गरीबी दर में भी गिरावट आई है, जो 22 परसेंट से घटकर 10 परसेंट पर पहुंच गई है.
ये भी पढ़ेंःनीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला, टेक्सटाइल और चर्म उद्योग में निवेश करने वालों को मिलेगा 10 करोड़ का अनुदान
उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि 7 तारीख को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भागलपुर आकर एक जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसमें वो खुद पूर्व से ही मौजूद रहेंगे. बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि जातिगत जनगणना में हम सभी मिलकर लाए हैं, जिससे हर वर्ग के लोगों को न्याय मिलेगा, साथ ही उन्होंने बताया कि 8 साल में देश में 15 एम्स बना है, जिसमें से पांच अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में बनना शुरू हुआ था. 12 लाख से ज्यादा डॉक्टरों की बहाली हुई है. सभी जगह स्वास्थ्य व्यवस्था काफी ज्यादा बेहतर हुई है. टेक्सटाइल के क्षेत्र में भागलपुर में ज्यादा लोगों को रोजगार का अवसर मिलेगा.