भागलपुर:उपचुनाव में एनडीए के उम्मीदवार लक्ष्मीकांत मंडल का प्रचार करने पहुंचे उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी का रोड शो पूरी तरह से फ्लॉप नजर आया. भीड़ नहीं होने की वजह से उपमुख्यमंत्री ने रोड शो नहीं किया. उनका रोड शो 3:30 बजे जगदीशपुर में शुरू होना था. लेकिन सुशील मोदी समय से पहले ही पहुंचे और भागलपुर की तरफ रवाना हो गए.
भागलपुर: सुशील मोदी के रोड-शो में कार्यकर्ताओं ने उड़ाई ट्रैफिक नियमों की धज्जियां - उपचुनाव
उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी भागलपुर आने से पहले बांका पहुंचे थे. बांका के बाद जगदीशपुर से रोड शो करते हुए उन्हें एनडीए उम्मीदवार लक्ष्मीकांत मंडल के लिए लोगों से वोट देने की अपील करनी थी. लेकिन उन्होंने रोड शो नहीं किया.
बता दें कि भागलपुर आने से पहले उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी बांका पहुंचे थे. बांका के बाद जगदीशपुर से रोड शो करते हुए उन्हें एनडीए उम्मीदवार लक्ष्मीकांत मंडल के लिए लोगों से वोट देने की अपील करनी थी. लेकिन उन्होंने रोड शो नहीं किया. वह सीधे बांका से भागलपुर पहुंचे. इस दौरान उनके साथ कुछ कार्यकर्ता भी थे. वहीं, सबसे खास बात यह देखने को मिली कि सभी कार्यकर्ताओं ने जमकर ट्रैफिक नियम की धज्जियां उड़ाई. बगैर हेलमेट पहने वाहन चलाते लोगों को पकड़ जुर्माना वसूलने वाली पुलिस इन कार्यकर्ताओं की अगुवाई कर रही थी.
गाड़ी से भी नहीं उतरे सुशील मोदी
भागलपुर पहुंचे उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार प्रसार के लिए अपनी गाड़ी से नहीं उतरे. वहीं, उन्होंने कुछ भी बोलने से मना कर दिया. इस चुनाव प्रचार के दौरान जेडीयू और बीजेपी के बीच का मनमुटाव देखने को मिला.