भागलपुर: जिले के टीओपी थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर एक अनियंत्रित ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार पति-पत्नी को कुचल दिया. इस घटना में मौके पर ही पत्नी की मौत हो गई. थोड़ी देर बाद पति ने भी घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया.
वीडियो बनाते रहे लोग
जानकारी के अनुसार इस घटना में बाइक सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए थे, लेकिन वहां मौजूद लोगों की उदासीनता की वजह उन्हें अस्पताल नहीं पहुंचाया गया. जिससे थोड़ी देर बाद उनकी भी मौत हो गई. वहां मौजूद लोग वीडियो बनाते रहे. वहीं, इस घटना की सूचना मिलते ही परबत्ता थानाध्यक्ष रामचंद्र यादव आनन-फानन में मौके पर पहुंचे और दोनों मृतकों को नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल ले आए.