बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: सड़क निर्माण की मांग को लेकर जारी ग्रामीणों का अनशन खत्म - जर्जर सड़क बनवाने को लेकर अनशन पर बैठे थे लोग

भागलपुर जिले में जर्जर सड़क के निर्माण की मांग को लेकर स्थानीय ग्रामीण अनशन पर बैठे थे, जिसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंचे कार्यपालक अभियंता ने जूस पिलाकर अनशनकारियों का अनशन तुड़वा दिया है.

etv bharat
कार्यपालक अभियंता ने जूस पिलाकर तुड़वाया अनशन.

By

Published : Jul 4, 2020, 5:37 PM IST

भागलपुर: जिले के नवगछिया में जर्जर मार्ग के निर्माण को लेकर स्थानीय लोग आमरण अनशन पर बैठे थे. इसकी सूचना मिलने पर पहुंचे विभाग के कार्यपालक अभियंता, एसडीओ और गोपालपुर के सीआईए किशोर मिश्रा ने अनशन कर रहे लोगों को जल्द सड़क निर्माण एवं मरम्मती का आश्वासन दिया. कार्यपालक अभियंता के आश्वासन के बाद अनशन कर रहे लोगों ने गुरुवार से चल रहे आमरण अनशन को तोड़ दिया.

शुरू हुआ सड़क मरम्मती का कार्य

इस दौरान कार्यपालक अभियंता रामाशीष प्रसाद ने कहा कि इस सड़क के निर्माण एवं चौड़ीकरण को लेकर पिछले 2018-19 वित्तीय वर्ष में ही विभाग द्वारा टेंडर निकाला गया था, लेकिन एक भी संवेदक के द्वारा टेंडर नहीं डाले जाने से मामला अधर में लटक गया. इसके बाद इस वर्ष भी इसका टेंडर निकाला गया है. टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण होने पर जल्द ही सड़क का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा. फिलहाल लोगों के सुलभ आवागमन के लिए आज से ही सड़क की मरम्मती का काम शुरू कर दिया गया है.

जल्द पूरा हो जाएगा काम
कार्यपालक अभियंता ने बताया कि जल्द ही मरम्मती का कार्य पूर्ण हो जाएगा और तत्काल लोगों के आवागमन के लिए सड़क चलने लायक हो जाएगी. इस मौके पर धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे जदयू के पूर्व जिला उपाध्यक्ष ब्यास दास, आनंद मंडल, विकास कुमार, मनोज मंडल, विजय कुमार, भाजपा के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला महामंत्री वीरेंद्र दास, कन्हैया कुमार, विपिन कुमार, वकील सिंह, गुरुदेव कुमार रजक के अलावे सैकड़ों लोग मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details