मोतिहारी/भागलपुरः फागुन का महीना है और होली की मस्ती हर ओर छाईहुई है. ऐसे में हर तरफ होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है. जहां महिलाएं और पुरुष जमकर होली का मजा ले रहेहैं.
मोतिहारी के प्रेस क्लब में महिलाओं ने जमकर होली की मस्ती की. यहां महिलाएंहोली की मस्ती में सराबोर होती नजर आयीं.होली की गीतों पर महिलाओं ने यहां जमकर ठुमके लगाए. एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी.होली की गीतों पर खूब ठुमके लगे.होली के फिल्मी गीतों के धुन पर अबीर गुलाल के बीच तरह-तरह के डांस प्रस्तुत किए गए.