बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: कहलगांव प्रखंड में 300 परिवार 1 ही कुएं पर निर्भर, नहीं शुरू हुआ नल जल योजना का काम - सात निश्चय योजना

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल जल योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है. इसे पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री ने कई तरह के दिशा निर्देश भी दिए हैं. बावजूद इसके सीएम के अधिकारी इस काम में रुचि नहीं ले रहे हैं.

bhagalpur
bhagalpur

By

Published : Jun 24, 2020, 6:28 PM IST

Updated : Jul 20, 2020, 7:44 PM IST

भागलपुर(कहलगांव): जिले के कहलगांव प्रखंड के कुर्मा पंचायत में लोगों को पीने के पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है. इस गांव में हर घर नल जल योजना का काम भी शुरु नहीं हुआ है. पंचायत के 300 परिवार एक ही कुएं पर निर्भर है.

पानी लेने के लिए महिलाएं तय करती लंबा रास्ता

पानी लेने के लिए महिलाएं तय करती हैं लंबा रास्ता
यहां की महिलाएं अपने परिवार के लिए सुबह, दोपहर और शाम पानी लेने के लिए एक लंबा रास्ता तय करती है. यही नहीं कुआं खेत के बीचों-बीच है. बारिश के मौसम में खेत में पानी भर जाता है. उस दौरान भी काफी कठिनाई से गुजरना पड़ता है. इस ओर पंचायत प्रतिनिधि और संबंधित अधिकारी का कोई ध्यान नहीं गया है. वार्ड में सरकारी चापाकल है लेकिन उसकी स्थिति भी बदतर बनी हुई है. चापाकल पर मिट्टी जमा हो गया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

300 परिवार एक कुएं के पानी पर निर्भर
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल जल योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है. इसे पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री ने कई तरह के दिशा-निर्देश भी दिए हैं. बावजूद सीएम के अधिकारी इस काम में रुचि नहीं ले रहे हैं. इसका जीता जागता उदाहरण कुर्मा पंचायत का वार्ड नंबर 13 और 14 है. यहां दोनों वार्ड मिलाकर 300 परिवार एक कुएं के पानी पर निर्भर है.

चापाकल की हालत खराब

'पंचायत में नहीं हुआ विकास का कोई भी काम'
स्थानीय महिला ने बताया कि यहां सरकारी अधिकारी आते हैं और सिर्फ लिखकर ले जाते हैं. इसके अलावा कोई काम नहीं होता. बारिश के दिनों में यहां पानी भर जाता है उस समय पानी भरने में काफी कठिनाई होती है. वहीं स्थानीय अबू आलम ने बताया कि जनप्रतिनिधि सिर्फ दावे करते हैं कि पंचायत में काम हुआ है. हकीकत ये है कि यहां कोई काम नहीं हुआ. नल जल योजना का जो काम शुरू हुआ था, वो भी अधूरा पड़ा हुआ है. इसके बाद उसमें किसी तरह की कोई प्रगति नहीं हुई है.

Last Updated : Jul 20, 2020, 7:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details