भागलपुरः बिहार में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) जारी है. पंचायत चुनाव में 50 फीसदी महिलाओं की भागीदारी को सुनिश्चित किया गया है. इसके तहत महिलाएं जनप्रतिनिधि चुनी तो गईं हैं लेकिन अब भी अक्सर यही देखा जाता है कि उनके बदले उनके कोई स्वजन या प्रतिनिधि ही कार्यभार संभालते हैं.
इसे भी पढ़ें-पंचायत चुनाव: पूर्णियां में पति-पत्नी दोनों ने मुखिया पद पर दर्ज की जीत
जिला परिषद, मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति, वार्ड सहित अन्य पदों पर महिलाएं तो चुन ली जाती हैं लेकिन पद की बागडोर उनके प्रतिनिधियों के हाथों में ही होता है. बिहार में तो मुखिया प्रतिनिधि, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि, जिला परिषद सदस्य पति जैसे पद भी इजाद हो गया है.