भागलपुर:जिले के अतिथि गृह में रविवार को सभी विभागों की समीक्षा बैठक की गई. इस बैठक में 3 वर्षों के काम का ब्यौरा पेश किया गया. इसमें कितने ही काम पूरे ना होने के कारण स्टीमेट कमेटी के संयोजक ने नाराजगी व्यक्त की. वहीं बताया गया कि जिले के विकास कार्य में सरकार की ओर से मिले पैसे को भी खर्च नहीं किया गया है.
भागलपुर: स्टीमेट कमेटी की समीक्षा बैठक, विकास कार्य अधूरा रहने पर अधिकारियों को लगी फटकार - विकास योजना
स्टीमेट कमेटी के संयोजक समीर कुमार महासेठ की अध्यक्षता में सभी विभागों के अधिकारियों की एक समीक्षा बैठक की गई. इसमें पता चला कि सरकार की तरफ से शुरु किये गये विकास योजना का एक भी काम पूरा नहीं हुआ है.
स्टीमेट कमेटी ने की समीक्षा बैठक
दरअसल, जिले में 3 सालों में विकास दर कितना रहा इसकी जानकारी राज्य सरकार को चाहिए था. इसके लिए स्टीमेट कमेटी के संयोजक समीर कुमार महासेठ की अध्यक्षता में सभी विभागों के अधिकारियों की एक समीक्षा बैठक की गई. इसमें पता चला कि सरकार की तरफ से शुरु किये गये विकास योजना का एक भी काम पूरा नहीं हुआ है. इसके अलावा सरकार की ओर से दिये गये धनराशि को भी विकास कार्य में खर्च नहीं किया गया है. इस बात को जानकर संयोजक ने अधिकारियों की फटकार लगाई. इसके बाद उन्होंने सभी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि जल्द ही जिले के विकास काम में तेजी लाई जाए.
तीन सालों में कम रहा विकास दर
इस बैठक के बारे में स्टीमेट कमेटी के संयोजक समीर कुमार महासेठ ने बताया कि हम चाहेंगे कि आने वाले दिनों में विभाग 99% पैसे को खर्च करें ,जिससे की जनता को लाभ मिले. उन्होंने कहा कि 3 वर्षों के अंतराल में बहुत ही कम डेवलपमेंट भागलपुर में देखने के लिए मिला है. यहां के अधिकारियों को इस बात को लेकर दिशा-निर्देश दिया गया है. वहीं उन्होंने बताया कि वो और उनकी टीम पूरे बिहार में 5 जिलों का दौरा करेगी. इस दौरे के बाद विधानसभा अध्यक्ष को जिले की रिपोर्ट सौंपी जाएगी.