बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुरः जमीन विवाद में 10 साल की बच्ची की अपहरण के बाद हत्या, इलाके में दहशत - bihar news

स्थानीय लोगों ने कहा कि दिनदहाड़े इलाके में लूटपाट, गोलीबारी, हत्या जैसी बड़ी-बड़ी घटनाएं हो रही हैं. खुलेआम शराब गांजा पीकर लोग घूमते फिरते नजर आते हैं. इसी रास्ते से होकर सैकड़ों छात्राएं अपने स्कूल, कॉलेज और अस्पताल जाती हैं. इसलिए पुलिस के आला अफसरों को मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र में बढ़ते अपराध को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती करनी चाहिए.

इलाके में दहशत

By

Published : Nov 16, 2019, 11:25 PM IST

भागलपुरः जिले के नाथनगर मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र में जमीन विवाद में एक 10 साल की बच्ची की अपहरण कर हत्या कर दी गई. गांव में लड़की का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं, लड़की की पहचान शिवानी कुमारी पिता अखिलेश यादव के रूप में हुई है. परिजनों ने दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जाहिर की है. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.

जमीन विवाद में बच्ची की हत्या
घटना को लेकर बच्ची की मां ने बताया कि उनका भाई मंटू और पूरे मायके वाले कई बार जमीन खाली करने को लेकर उनके परिवारवालों के साथ मारपीट कर चुके हैं. बेटी की अपहरण के बाद दरिंदों ने हत्या कर दी. मधुसूदनपुर पुलिस यदि घटना को गंभीरता से लेती तो शायद उनकी बेटी की जान बच जाती.

जमीनी विवाद में दस वर्षीय बच्ची का अपहरण के बाद हत्या

पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
वहीं, सिटी एसपी एसके सरोज घटना की जानकारी मिलते ही ललमटिया, अकबरनगर, हबीबपुर, कजरैली थाना की पुलिस और दंगा नियंत्रण वाहन के साथ इलाके में पहुंचे और फ्लैग मार्च किया. मृतक के परिवार को सांत्वना देकर जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने का भरोसा दिलाया.

पुलिस बल की हो तैनाती
स्थानीय लोगों ने गनौरा बादरपुर, छोटी बादरपुर, दिग्घी चौक, नयाटोला, मिर्जापुर आदि इलाकों के पास रोजाना गस्ती करने और स्थानीय पुलिसकर्मी बहाल करने की मांग की और कहा कि दिनदहाड़े इलाके में लूटपाट, गोलीबारी, हत्या जैसी बड़ी-बड़ी घटनाएं हो रही हैं. खुलेआम शराब गांजा पीकर लोग घूमते फिरते नजर आते हैं. इसी रास्ते से होकर सैकड़ों छात्राएं अपने स्कूल, कॉलेज और अस्पताल जाती हैं. इसलिए पुलिस के आला अफसरों को मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र में बढ़ते अपराध को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती इलाके में करनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details