भागलपुर: बिहार के भागलपुर में एक लड़की ने घरेलू विवाद से तंग आकर आत्महत्या कर ली है. मामला सुलतानगंज थाना क्षेत्र के रेफरल अस्पताल के मुख्य गेट के समीप एनएच 80 रोड किनारे का है. बताया जाता है कि यहां एक झोपड़ी में 16 साल की लड़की ने सुसाइड कर ली है. मृत किशोरी की पहचान स्व. नरेश चौधरी की बेटी मुन्नी कुमारी के रूप में हुई है.
पढ़ें-Nalanda News : नालंदा में हाथ-पैर बंधा युवती का कुएं से शव बरामद, पुलिस जांच में जुटी
घरेलू विवाद में लड़की ने दी जान:प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नाबालिग ने अपने दुपट्टे से फांसी लगाकर जान दे दी. मुन्नी कुमारी के भाई सनोज कुमार ने बताया कि माता पिता का निधन हो गया है. दो भाई दो बहन हैं. एक बहन की शादी हो गई है. एक भाई का मानसिक संतुलन सही नहीं है.
"जब हम घर से बाहर काम करने गए थे. तभी बहन ने अपनी जान दे दी. हमारी बहन मुन्नी कुमारी ने घर के बांस के ठाट में दुपट्टा से लटककर अपनी जान दे दी है. घर लौटने पर घटना का पता चल सका."- सनोज कुमार, मुन्नी का भाई
जांच में जुटी पुलिस: घटना के पूर्व खाना को लेकर हल्का फुल्का विवाद हुआ था. तभी यह घटना हुई है. घटना की सूचना ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को दी गई. सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर मायागंज भेज दिया है. वहीं पुलिस घटना के पीछे का कारण पता लगाने में जुटी है. मृतक के भाई सनोज कुमार से पुलिस की पूछताछ चल रही है. साथ ही पुलिस अन्य बिंदुओं की भी छानबीन में जुट गई है.