भागलपुरः व्यवहार न्यायालय परिसर में एनडीए की सुनामी जीत के जश्न में अधिकवक्ताओं ने मोदी टी स्टॉल लगाकर खुशियां बांटी. वकीलों ने बिना राशि लिए सभी को चाय पिलाई. इस दौरान एनडीए कार्यकर्ता काफी खुश दिखे.
एनडीए की सुनामी जीत के जश्न में अधिवक्ताओं ने लगाया मोदी चाय चौपाल, फ्री में पिलाई TEA - advocate
वकीलों ने कहा कि पिछले वर्ष 2014 में मोदी लहर थी, इस बार 2019 में तो मोदी की सुनामी जीत है.
अलग अंदाज में मनाई खुशी
नरेंद्र मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने की खुशी में भागलपुर के वकीलों ने लोगों के बीच अलग अंदाज में खुशियां बांटी. यहां सभी लोगों को फ्री में चाय पिलाकर जीत का जश्न मनाया गया. अधिवक्ता लिपिक परमानंद शर्मा ने बताया कि पिछले वर्ष 2014 में मोदी लहर थी इस बार 2019 में तो हमने इसे मोदी सुनामी जीत का नाम दिया है. देश का विकास मोदी के हाथों ही होगा.
जनता को दिया धन्यवाद
इस मौके पर कैलाश चंद्र शुक्ला, विवेकानंद झा, राकेश झा, बंसीधर झा, पप्पू झा, अरुण शर्मा, अरविंद कुमार सहित काफी संख्या में अधिवक्ता मौजूद थे. वकीलों ने एक चाय वाले के बेटे को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने में आम जनमानस के सहयोग करने का हृदय से धन्यवाद किया है.