बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bhagalpur News: फेसबुक पर दोस्ती के बाद यूपी के लड़के के 'मन में लड्डू फूटा', शादी के बाद लगा 'जोर का झटका' - शादी के नाम पर यूपी के लड़के को ठगा

भागलपुर जिला के कहलगांव की रहने वाली एक लड़की ने शादी के नाम पर यूपी के लड़के को चूना लगाया. शादी के बाद वह लड़के के साथ यूपी जाने के लिए स्टेशन पहुंची. उसके साथ कुछ परिजन भी थे. इस बीच दुल्हे को चकमा देकर फरार हो गयी. यूपी से आए दूल्हा और परिजन ने कोतवाली थाना अध्यक्ष को लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है, जिसमें शादी के सामान के साथ नकद 62 हजार ले जाने की बात बतायी है. पढ़ें, पूरी खबर.

Bhagalpur News
Bhagalpur News

By

Published : Apr 14, 2023, 10:15 PM IST

Updated : Apr 14, 2023, 11:05 PM IST

भागलपुर: यूपी के बदायूं दातारगंज तहसील के रहने वाले अमित कुमार की पत्नी का देहांत हो चुका था. कुछ दिन पहले फेसबुक पर भागलपुर के कहलगांव की एक लड़की (Kahalgaon girl cheated UP boy) से उसकी दोस्ती हुई. दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला बढ़ा. फेसबुक के बाद दोनों व्हाट्सएप पर एक दूसरे जुड़े. लड़की ने अपना फोटो भेजा. फोटो देखकर अमित के मन में लड्डू फूटा. उसने एक बार फिर से शादी का लड्डू खाने का फैसला किया. फिर, बातचीत का सिलसिला शादी तक पहुंच गया.

इसे भी पढ़ेंः MP से बिहार आकर फंस गये ये बेचारे, लड़की तो मिली नहीं, लुट गये 60 हजार

कैसे फरार हुई दुल्हनः लड़की ने अमित को यूपी से भागलपुर बुलाया. अमित कुछ परिजन के साथ पहुंचा. होटल में लड़की के साथ उसकी शादी हुई. लड़की के साथ कुछ लोग आए थे जो वहीं सामने स्टेशन के पास में बैठ गए . इस बीच दूल्हे से कहा कि लड़की का चप्पल लाना है. चप्पल लाने के लिए लड़का वहां से बाजार चला गया. मौके का फायदा उठाकर लड़की वहां से रफूचक्कर हो गयी. लड़का वापस आकर जब लड़की को ढूंढना चाहा तो गायब थी. वहीं लड़की के साथ कुछ महिलाएं गांव से आई थी, जिनमें से एक को लड़का वालों ने पकड़ लिया.

दूल्हे ने प्राथमिकी दर्ज करायीः महिला को भागलपुर के कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस की पूछताछ में महिला ने बताया कि वह लड़की को नहीं जानती है. जबकि यूपी वाले दूल्हा का साफ-साफ कहना था कि यह महिला भी उनलोगों के साथ आई थी. कोतवाली थाना पुलिस फिलहाल महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. यूपी से आए लड़का और परिजन ने कोतवाली थाना अध्यक्ष को लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है, जिसमें शादी के सामान के साथ नकद 62 हजार ले जाने की बात बतायी. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

Last Updated : Apr 14, 2023, 11:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details