भागलपुर:जिले में सोमवार को चार नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. इन मरीजों में तीन नवगछिया के हैं, जो वहां के अनुमंडलीय अस्पताल में कार्यरत है. वहीं नाथनगर के एक मरीज की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सभी पॉजिटिव मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है. वहीं सभी संक्रमित मरीजों को भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के कोरोना वार्ड में भर्ती कराया गया है.
भागलपुर में चार नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टी, संक्रमितों की संख्या हुई 23 - लॉकडाउन
जिले में चार नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से लोगों में दहशत का महौल है. इनमें तीन नवगछिया के स्वास्थ्य कर्मी समेत एक मुंबई से आए प्रवासी श्रमिक भी शामिल है.
बता दें कि चार संक्रमित मरीजों में तीन नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी हैं. स्वास्थ्य कर्मियों में लगातार कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए ये लोग काफी भयभीत हैं. वहीं जिला प्रशासन लगातार लोगों को जागरूक करने का काम कर रहा है. प्रशासन भीड़-भाड़ वाले में पूरी सख्ती बरत रही है. बता दें कि जिले के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के एमसीएच विंग में इलाजरत कुल मरीजों की संख्या पहले से 38 थी. इसमें पिछले 24 घंटे के अंदर 12 लोगों की फाइनल रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. जहां एक तरफ लगातार पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है. वहीं दूसरी तरफ कई लोग ठीक भी हो रहे हैं.
बढ़ रही है संक्रमितों की संख्या
कोरोना वार्ड में अभी फिलहाल इलाजरत संक्रमित मरीजों की संख्या 23 है. जिसमें सोमवार को संक्रमित पाए गए लोग भी शामिल हैं. इसमें ज्यादातर लोग प्रवासी श्रमिक है. प्रवासियों के आने के साथ ही कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. कई लोग दूसरे राज्यों से ट्रक पर सवार होकर अपने अपने घर पहुंच रहे हैं. ऐसे में इस संक्रमण के फैलने का खतरा ज्यादा बढ़ गया है.