भागलपुर: जिले मेंनगर निगम की पूर्व उपमहापौर डॉ. प्रीति शेखर अपने वार्ड में माइकिंग कर लोगों को लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने की अपील की. उन्होंने अपने वार्ड के कोतवाली चौक, चुनिहारी टोला, नया बाजार चौक, मंदरोजा बाजार, रामसर चौक, काजवलीचक, दवाई पट्टी सहित पूरे वार्ड में घूम-घूम कर लोगों को जागरूक किया. वहीं, इस दौरान उनके नेतृत्व में फागिंग और ब्लीचिंग का भी छिड़काव किया गया.
भागलपुर: पूर्व उपमहापौर ने की माइकिंग कर लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने की अपील - कोरोना वायरस
पूर्व उपमहापौर डॉ. प्रीति शेखर ने कहा कि कोरोना वायरस को रोकने के लिए प्रधानमंत्री ने लॉक डाउन की घोषणा की है. जिसका लोगों को पालन करना चाहिए. उन्होंने कहा कि कोरोना के संक्रमण को फैलने से बचनाने के लिए सोशल डिस्टेंस भी मेंटेन करें.
सोशल डिस्टेंस करें मेंटेन
पूर्व उपमहापौर डॉ. प्रीति शेखर ने कहा कि कोरोना वायरस को रोकने के लिए प्रधानमंत्री ने लॉक डाउन की घोषणा की है. जिसका लोगों को पालन करना चाहिए. उन्होंने कहा कि कोरोना के संक्रमण को फैलने से बचनाने के लिए सोशल डिस्टेंस भी मेंटेन करें.
हैंड ग्लव्स का किया वितरण
डॉ. प्रीति शेखर ने कहा कि राशन, जरूरत के सामान और जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों से आपदा की घड़ी में अपील करती हूं कि कोई कालाबाजारी ना करें. नहीं तो उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान डॉ. प्रीति शेखर सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए लोगों के बीच कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण और उनके बचाव के उपाय को बताया और हैंड ग्लव्स का वितरण भी किया.