भागलपुर:जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र के सब्जी मंडी स्थित कुशवाहा खाद बीज भंडार दुकान पर गुरुवार दोपहर साढ़े तीन बजे के करीब एक बदमाश ने दहशत फैलाने के मकसद से दुकानदार पर गोलीबारी कर दी. हालांकि, दुकानदार बलवीर कुमार बाल-बाल बच गए.
ये भी पढ़ें-भागलपुर में बजट के खिलाफ प्रदर्शन, विभिन्न संगठनों ने फूंका प्रधानमंत्री का पुतला
वारदात सीसीटीवी में कैद
घटना की सूचना पर दो थानों की पुलिस के साथ नाथनगर इंस्पेक्टर मो. सज्जाद हुसैन मौके पर पहुंचे और पड़ताल शुरू कर दी. पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला, जिसमें गोलीबारी करने वाले बदमाश की तस्वीर साफ तौर पर दिखाई दे रही है. बदमाश द्वारा चालाई गई गोली दुकान में दीवार पर लगी है. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गया.
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बदमाश के एक हाथ मे कट्टा और दूसरे हाथ में बम था. पीड़ित दुकानदार के लिखित बयान पर मामला दर्ज कर पुलिस बदमाश की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है.