बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विवादित जमीन पर वर्चस्व को लेकर हुई फायरिंग, फूंकी 2 गाड़ियां

भागलपुर में विवादित जमीन पर वर्चस्व को लेकर आपस में मारपीट हो गई. इस दौरान कई राउंड फायरिंग भी हुई. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद भीड़ को नियंत्रित किया.

भागलपुर
भागलपुर

By

Published : Mar 10, 2020, 11:48 PM IST

भागलपुर: जिले के होमगार्ड के पूर्व दफ्तर वाले विवादित जमीन पर वर्चस्व को लेकर कई राउंड गोली चली. घटना सबौर थाना क्षेत्र के पटेल नगर के पास की है. इस दौरान मैदान में मवेशी चरा रहे एक शख्स की कुछ अपराधियों ने पिटाई कर दी. इससे मवेशी चरा रहे रामलाल गंभीर रूप से घायल हो गए. इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

इस घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने मैदान के इस विवादिते भवन में छिप कर बैठे अपराधियों पर पथराव कर दिया. इसके बाद भवन के बाहर खड़े दो गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया.

पुलिस ने मशक्कत के बाद भीड़ को किया नियंत्रित
घटना की जानकारी मिलते ही सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज, सिटी डीएसपी राजवंश सिंह, विधि व्यवस्था डीएसपी नेसार अहमद आसपास के दूसरे थाना की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया. इसके बाद आग लगी गाड़ियों को अग्निशामक के जवानों ने बुझाया.

भागलपुर से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

मौके से कई हथियार जब्त
घटना के बारे में जानकारी देते हुए सिटी डीएसपी राजवंश सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि इलाके में फायरिंग हो रही है. उन्होंने कहा कि इसके बाद फौरन स्थिति को नियंत्रित किया गया. डीएसपी ने कहा कि कुछ आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. उनके पास से हथियार भी बरामद किए गये हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details